facebookmetapixel
Mother Dairy ने किस प्रोडक्ट के कितने दाम घटाए? दूध, पनीर से लेकर आइसक्रीम तक की नई रेट लिस्टGold-Silver Price Today: सोना-चांदी ऑलटाइम हाई पर, फेड के रेट कट की उम्मीदों से मिल रहा दमटीम इंडिया की जर्सी पर अब चमकेगा अपोलो टायर्स, ड्रीम11 की जगह बना नया स्पॉन्सरLIC ने बेचे 1.36 करोड़ शेयर, आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी में हिस्सेदारी घटाईअंबानी से ज्यादा संपत्ति गंवा चुके थे मस्क, फिर कैसे की जबरदस्त वापसी₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? जान लीजिए अमीर बनने के आसान टिप्समदर डेरी, HUL ने घटाए दाम; पनीर, बटर, मिल्कशेक, आइसक्रीम से लेकर साबुन-शैम्पू हुए सस्तेAI और प्राइवेट क्रेडिट बने फैमिली ऑफिसेज की पहली पसंद, रिस्क लेने को तैयार निवेशकट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ दायर किया $15 अरब के मानहानि का मुकदमा5 Cement Stocks में बन सकता है अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग; टारगेट प्राइस 45% तक बढ़ाया

S&P ने 6 बैंकों के लिए सुधारा अपना नजरिया

S&P ने 6 भारतीय बैंकों का दृष्टिकोण सकारात्मक किया, मजबूत अर्थव्यवस्था और सुधारों का हवाला दिया

Last Updated- May 29, 2024 | 10:22 PM IST
S&P Global- एसएंडपी ग्लोबल

एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित 6 भारतीय बैंकों के आगे के कारोबार के लिए रेटिंग स्थिर से धनात्मक कर दिया है। भारत की सॉवरिन रेटिंग के मामले में इसी तरह की कार्रवाई (बीबीबी-/धनात्मक) के बाद ऐसा किया गया है।

भारत के तेज आर्थिक विस्तार का सॉवरिन के क्रेडिट मैट्रिक्स पर सृजनात्मक असर पड़ा है। इन 6 बैंकों में ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडियन बैंक शामिल हैं। रेटिंग एजेंसी ने बैंकों के इश्यू रेटिंग की भी पुष्टि की है।

इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी ने ऐक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के स्टैंड अलोन क्रेडिट प्रोफाइल (एसएसीपी) के मूल्यांकन को भी एक-एक अंक बढ़ा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा, ‘तमाम भारतीय बैंकों की रेटिंग हमारे सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग से प्रभावित होती है। सॉवरिन के बैंकों पर प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव के कारण ऐसा होता है। इसने इन बैंकों पर हमारी बीबीबी-/ए-3 इश्यूअर क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि होती है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि भारत के बैंकिंक व्यवस्था की बेहतरीन आर्थिक वृद्धि जारी है। इसे हाल के ढांचागत सुधारों का सहयोग मिला है। भारत की वित्तीय व्यवस्था अपने ढांचे के हिसाब से मजबूत है। इसमें कहा गया है, ‘हम उम्मीद करते हैं कि भारत के बैंक अपना मजबूत वित्तीय प्रदर्शन अगले 12 से 24 महीनों तक जारी रखेंगे।’ सॉवरिन की ऋण साख को लाभ पहुंचाने वाले कुछ कारकों का भी बैंकों के परिचालन पर सकारात्मक असर होगा।

First Published - May 29, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट