वित्त-बीमा

Canara Bank की टॉप पोस्ट पर प्राइवेट बैंकों की एंट्री, 6 उम्मीदवार मैदान में

कुल 19 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 22 दिसंबर को, एफएसआईबी करेगा चयन की सिफारिश

Published by
हर्ष कुमार   
Last Updated- December 17, 2025 | 8:27 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता केनरा बैंक में प्रबंध निदेशक (एमडी)और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) पद के लिए निजी क्षेत्र के 6 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस पद के लिए 22 दिसंबर को साक्षात्कार होने वाला है। नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने कहा, ‘शीर्ष पद के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें एक आवेदन भारतीय स्टेट बैंक से, 12 अन्य सरकारी बैंकों से और 6 निजी क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों की ओर से आए हैं। सभी आवेदकों का साक्षात्कार वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) की ओर से आयोजित किया जाएगा।’

केनरा बैंक के मौजूदा एमडी और सीईओ सत्यनारायण राजू का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। भारत के सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों में शीर्ष पदों पर चयन के तरीके में बदलाव करते हुए सरकार ने पहली बार एसबीआई और दूसरे सरकारी बैंकों में एमडी का पद निजी क्षेत्र के बैंकों में काम करने वाले अधिकारियों के लिए खोला था। साथ ही एफएसआईबी को उम्मीदवारों का आकलन करने और उनकी सिफारिश करने का अधिकार दिया गया और इसमें उनके सालाना प्रदर्शन अप्रेजल रिपोर्ट (एपीएआर) की उपेक्षा की गई।

सूत्रों ने आगे कहा कि सरकारी बैंकों के कुछ अधिकारियों ने अपने बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लिया है। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंकर शामिल हैं।

पद के लिए एफएसआईबी नामों की सिफारिश करती है और इसे मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति मंजूरी देती है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। सूत्रों ने कहा, ‘अभ्यर्थी का अंतिम चयन नेतृत्त्व के ट्रैक रिकॉर्ड, बड़े पैमाने पर बैंकिंग परिचालन के अनुभव और नियामक और प्रशासनिक जरूरतों की निकटता के आधार पर होगा।’

First Published : December 17, 2025 | 8:27 AM IST