वित्त-बीमा

SBI card: चलन में एसबीआई कार्ड के 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड

1998 में शुरू हुई एसबीआई कार्ड ने वित्त वर्ष 2019 से 2024 के बीच 25% की वार्षिक वृद्धि दर से अपने क्रेडिट कार्ड आधार का विस्तार किया

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 06, 2024 | 10:37 PM IST

एसबीआई कार्ड ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि इसके 2 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड चलन में हैं। एसबीआई कार्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इसके 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड का प्रयोग हो रहा है जो एक बड़ी उपलब्धि है। इसने क्रेडिट कार्ड कारोबार की शुरुआत 1998 में की थी।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘वित्त वर्ष 2019 और वित्त वर्ष 2024 के बीच एसबीआई कार्ड के चलन में करीब 25 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि दर देखी गई जबकि इसके खर्च में 26 फीसदी सीएजीआर देखा गया।’

First Published : December 6, 2024 | 10:30 PM IST