facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

फंड प्रबंधकों को सत्यम कांड से नुकसान

Last Updated- December 09, 2022 | 9:13 PM IST

पिछले सप्प्ताह सत्यम की घटना ने समूचे कारोबारी जगत को सकते में डाल दिया और हमारे फंड प्रबंधक भी इससे अछूते नहीं रहे।


बीएसई 200 में जहां 4 फीसदी की गिरावट आई वहीं हमारे फंड प्रबंधकों को महज आधे से 3 फीसदी के बीच ही नुकसान उठाना पडा।

इसका कारण इनके द्वारा की गई मुनाफावसूली थी। अमर अंबानी की कुल परिसंपत्ति 0.6 फीसदी नुकसान के बाद 9.94 लाख रुपये रही जबकि आनंद अग्रवाल की परिसंपत्ति में 15.3 फीसदी की कमी आई और यह 8.47 लाख रुपये के स्तर पर आ पहुंची।

कश्यप पुजारा को अपने पोर्टफोलियो में 14.05 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा जबकि सदानंद शेट्टी का पोर्टफोलियो 8.43 फीसदी के नुकसान के साथ 9.14 लाख रुपये रह गया। सदानंद शेट्टी को छोड़ दों तो बाकी फंड प्रबंधकों ने पिछले सप्ताह बिकवाली के ही सौदे किए।

हालांकि ये सौदे कम थे। पिछले सप्ताह कुल 21 सौदे हुए जिनमें से 12 बिकवाली के थे। आनंद अग्रवाल ने सबसे अधिक 7 जबकि कश्यप पुजारा ने 4 सौदे किए। सदानंद शेट्टी पिछले सप्ताह पूरी तरह बिकवाली के मूड में दिखे और उन्होंने पांच सौदों का ऑर्डर दिया।

अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (शोध), इंडिया इन्फोलाइन

पिछले सप्ताह तक अमर अंबानी ही एक मात्र ऐसे फंड प्रबंधक थे जो नुकसान उठाने से काफी हद तक बचे हुए थे लेकिन बाजार में आई अचानक तेज गिरावट से उनको भी नुकसान उठाना पडा।

उनकी शुध्द लाभ 0.3 फीसदी से घटकर नकारात्मक यानी -0.6 फीसदी रह गया। रिलायंस कम्युनिकेशन के कारण उनको नुकसान हुआ जिसकी अंबानी को हुए कुल घाटे में हिस्सेदारी 26 फीसदी की थी।

अंबानी के पोर्टफोलियो में रेणुका शुगर्स और एनटीपीसी भी शामिल हैं जिनसे उनको क्रमश: 8 और 1 फीसदी का नुकसान उठाना पडा।

उन्होंने एनटीपीसी के 50 और शेयर खरीद कर इस शेयर में अपनी लागत औसत कर ली। पर 8 फीसदी का नुकसान के साथ उन्होंने पिरामिड साइमिरा से अपना निवेश निकाल लिया। अंबानी के पास अभी भी 94.4 फीसदी के रूप में 9.28 लाख रुपये हैं।

आनंद अग्रवाल
फंड प्रबंधक, रिलायंस मनी

आंनद अग्रवाल का पोर्टफोलियो1.2 फीसदी के नुकसान के साथ 8.57 लाख रुपये से घटकर 8.47 लाख रुपये रह गया।

अगर अग्रवाल ने सत्यम फर्जीवाड़े के बाद बाजार में आई जबरदस्त गिरावट सेपहले कुछ बेहतर मुनाफे वाले सौदे नहीं किए होते तो फिर उनको और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता था।

आंनद अग्रवाल के पोर्टफोलियो में सत्यम के शेयर भी शामिल थे लेकिन सोमवार को उन्होंने 9 फीसदी के मुनाफे के साथ इन्हें बेच दिया। जेट एयरवेज,कमिन्स, सिंटेकस और सत्यम में कारोबार से फायदे से पोर्टफोलियो में 5.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

हालांकि लाभ कमाने के बावजूद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई और जेट एयरवेज के शेयरों में आई गिरावट के कारण अग्रवाल को नुकसान उठाना पडा। आनंद अग्रवाल के पास उनकी कुल परिसंपत्ति का 75 फीसदी यानी 6.42 लाख रुपये नकदी के रूप में है।

कश्यप पुजारा
फंड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट

कश्यप पुजारा को एक बार फिर सबसे कम नुकसान उठाना पडा। उनकी कुल परिसंपत्ति में 0.5 फीसदी की मामूली गिरावट आई और यह 8.63 लाख रुपये से घटकर 8.59 लाख रुपये रह गई।

स्टरलाइट में थोड़ा मुनाफा और आईसीआईसीआई बैंक से अपने निवेश निकाल लेने से उनको और की अपेक्षा कम नुका भी भटरलाइट, सेंचुरी टेक्सटाइल और रिलायंस कम्युनिकेशन्स के शेयरों में उनको नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पुजारा ने अपने पोर्टफोलियो में गेल के शेयरों को भी जोडा है। उनकेपास 80 फीसदी के साथ 6.83 लाख रुपये नकद रूप में हैं।

सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष कोटक सिक्योरिटीज

पिछले सप्ताह सदानंद शेट्टी ने सभी खरीदारी के सौदे किए जिनसे उनकी कुल परिसंपत्ति में 3 फीसदी की कमी दर्ज की गई। उनके पोटफोलियो की कीमत 9.45 लाख रुपये से घटकर 9.16 लाख रुपये के स्तर पर आ गई।

15 दिसंबर से लेकर अब तक उन्होंने एक भी शेयर नहीं बेचा है। पिछले सप्ताह शेट्टी ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए शेयरों टाटा स्टील और पावर फाइनैंस को भी जोड़ा।

शेट्टी ने एचडीआईएल और सन फार्मा में अपनी हिस्सेदारी को भी बढ़ाया। अभी उनके पोर्टफोलियो में 14 शेयर हैं। इनमें से 8 शेयरों से उनको फायदा है।

First Published - January 11, 2009 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट