सत्यम की जालसाजी ने चारो तरफ सनसनी फैला दी जिससे बाजार औंधे मुंह गिरा। इसके बाद भारत की इस चौथी बड़ी आईटी कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई।
निफ्टी 5.7 फीसदी की गिरावट के साथ 2,878 अंकों पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स में 5.5 फीसदी की गिरावट आई और यह 9,406 अंकों पर बंद हुआ। रुपये की कीमत स्थिर रहने के कारण डेफ्टी में अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ।
बाजार में कारोबारी धारणा नकारात्मक रही और गिरने वाले शेयरों की संख्या चढ़ने वाले शेयरों की तुलना में काफी कम रही। बिकवाली के कारण कारोबार में जबरदस्त तेजी आई।
नजरिया: सत्यम के सेंसेक्स, निफ्टी से बाहर होने के कारण अगले कुछ सप्ताहों में बाजार में कारोबार किस दिशा में जाएगा, यह कहना बहुत मुश्किल है। हालांकि अभी तक जो हालात बन रहे हैं, उनके अनुसार बाजार को 2,850 अंकों पर सपोर्ट मिल सकता है।
अगर सपोर्ट जारी रहा तो यह 3,150 अंकों तक बढ़ सकता है। अगर सपोर्ट टूटता है तो 2,500 से 2,550 अंकों के बीच जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है। मौजूदा हालात में सपोर्ट टूटने की काफी संभावना है।
दलील: सोमवार को बाजार में किस तरह से कारोबार होता है, यह बहुत मायने रखता है।
अगर कारोबार में सुधार नहीं होता है तो सूचकांक 2,850 अंकों के सपोर्ट को तोड़ देगा और यह 2,800 केनीचे जा सकता है। कारोबार में बिकवाली ज्यादा होने से गिरावट जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं।
इस हालात में 2,750 और 2,600 अंकों पर सपोर्ट मिलने की संभावना है जबकि इसके बाद 2,500-2,550 अंकों के बीच एक और सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि अगर बाजार 2,850 अंकों के ऊपर बंद होता है तो यह 3,150 अंकों के स्तर तक फिर बढ़ सकता है।
दूसरी दलील : इस बात की काफी संभावना है कि 2,850 अंकों से 150 अंक नीचे या ऊपर में बाजार झूलता रह सकता है। इस कारण कई सत्रों तक बाजार काफी ऊपर-नीचे होता रहेगा और बाजार में काफी अनिश्चतता बने रहने की संभावना है।
तेजड़िए और मंदड़िए: बाजार में अगले दो सप्ताहों तक नतीजे आने के कारण कारोबार कुछ चुनींदा शेयरों तक सीमित हर सकता है। दो तरह के काउंटरों पर व्यापक रुझान का पता चलेगा कि बाजार क्या दिशा लेता है।
इनमें एक तो वह क्षेत्र है जो जिस पर शंका के बादल नहीं हैं या फिर वह जिनकी प्रंबधन क्षमता पर पूरा भरोसा किया जा सकता है। पिछले सप्ताह रियल स्टेट, विनिर्माण क्षेत्र और वित्तीय शेयरों पर बिकवाली का बहुत असर पडा है।
ऐक्सिस बैंक
मौजूदा भाव: 486 रुपये
लक्ष्य: 460 रुपये
अधिक कारोबार पर शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 480 रुपये के स्तर पर सपोर्ट की उम्मीद है लेकिन यह सपोर्ट अगर टूटता है तो फिर अगला सपोर्ट 460 रुपये के स्तर पर मिलेगा। 491 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर शॉर्ट करने की सलाह दी जाती है।
हीरो होंडा
मौजूदा भाव: 802 रुपये
लक्ष्य: 825 रुपये
ज्यादा कारोबार के चलते शेयरों में 750 रुपये के स्तर पर उछाल देखने को मिला है। इसे 820-825 अंकों के बीच प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा और उस स्तर तक न्यूनतम बढ़त मिलनी चाहिए।
अगर यह 825 रुपये केस्तर पर सपोर्ट टूटता है तो यह 840 रुपये के स्तर तक जा सकता है।