प्रतीकात्मक तस्वीर
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को साप्ताहिक नीलामी में 30 वर्षीय सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड के लिए सभी बोलियों को रद्द कर दिया। डीलरों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निवेशकों ने इतनी यील्ड मांगी जिसके लिए केंद्रीय बैंक राजी नहीं हुआ। आमतौर पर इन दीर्घावधि बॉन्ड को बीमा कंपनियां और पेंशन फंड तरजीह देते हैं।
नीलामी के दौरान केंद्रीय बैंक ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। साल 2054 में परिपक्व होने वाले इस ग्रीन बॉन्ड के लिए 10,943.5 करोड़ रुपये की 90 प्रतिस्पर्धी बोलियां और 1.24 करोड़ रुपये की तीन गैर प्रतिस्पर्धी बोलियां प्राप्त हुईं।
30 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर यील्ड शुक्रवार को 2 आधार अंक बढ़कर 7.02 फीसदी पर बंद हुआ। बेंचमार्क 10 वर्षीय बॉन्ड पर यील्ड स्थिर रहते हुए 1 आधार अंक बढ़कर 6.36 फीसदी पर बंद हुआ। पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने सफलातपूर्वक 30 वर्षीय ग्रीन बॉन्ड के लिए दो नीलामियां की थीं।