facebookmetapixel
दीवाली पर यात्री वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड: मारुति, टाटा और ह्युंडै की बिक्री में 30% तक उछालEditorial: पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान जरूरीकाबू में महंगाई, लेकिन कीमत चुकानी पड़ी: भारत की ‘इन्फ्लेशन जीत’ की छिपी कीमतनिजी पूंजीगत व्यय सुस्त, वेतन वृद्धि की कमी से मांग को नहीं मिल रहा सहारासंवत 2082 में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट पर करें खरीदारी, तेज उतार-चढ़ाव में सतर्क रहने की सलाहCore sector growth: 8 बुनियादी उद्योगों की सितंबर में वृद्धि दर 3% रही, 3 महीने के निचले स्तर पर आईDiwali 2025 Sales: दिवाली पर बना नया कीर्तिमान, बिक्री ₹6.05 लाख करोड़ तक पहुंची, बाजार में “वोकल फॉर लोकल” की गूंजRBI की स्टडी में बड़ा खुलासा: तेज लिस्टिंग गेन के बाद गिर रहे हैं SME IPOs, SEBI लाएगी नए नियमअमेरिका के 40% ट्रांस-शिपमेंट टैरिफ से भारत-आसियान पर असर, सेमीकंडक्टर समेत इन सेक्टर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें: मूडीजTata Trust: वेणु श्रीनिवासन आजीवन ट्रस्टी बने, मेहली मिस्त्री पर नजर

RBI ने 30 वर्षीय ग्रीन बॉन्ड नीलामी में सभी बोलियां की रद्द, यील्ड पर नहीं बनी सहमति

साल 2054 में परिपक्व होने वाले इस ग्रीन बॉन्ड के लिए 10,943.5 करोड़ रुपये की 90 प्रतिस्पर्धी बोलियां और 1.24 करोड़ रुपये की तीन गैर प्रतिस्पर्धी बोलियां प्राप्त हुईं।

Last Updated- June 13, 2025 | 10:33 PM IST
RBI green bond
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को साप्ताहिक नीलामी में 30 वर्षीय सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड के लिए सभी बोलियों को रद्द कर दिया। डीलरों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निवेशकों ने इतनी यील्ड मांगी जिसके लिए केंद्रीय बैंक राजी नहीं हुआ। आमतौर पर इन दीर्घावधि बॉन्ड को बीमा कंपनियां और पेंशन फंड तरजीह देते हैं।

नीलामी के दौरान केंद्रीय बैंक ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। साल 2054 में परिपक्व होने वाले इस ग्रीन बॉन्ड के लिए 10,943.5 करोड़ रुपये की 90 प्रतिस्पर्धी बोलियां और 1.24 करोड़ रुपये की तीन गैर प्रतिस्पर्धी बोलियां प्राप्त हुईं।

30 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर यील्ड शुक्रवार को 2 आधार अंक बढ़कर 7.02 फीसदी पर बंद हुआ। बेंचमार्क 10 वर्षीय बॉन्ड पर यील्ड स्थिर रहते हुए 1 आधार अंक बढ़कर 6.36 फीसदी पर बंद हुआ। पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने सफलातपूर्वक 30 वर्षीय ग्रीन बॉन्ड के लिए दो नीलामियां की थीं।

First Published - June 13, 2025 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट