पीवीआर के शेयर का बढ़ेगा खुमार!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:20 PM IST

विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत कंटेंट प्रवाह, और कोविड-19 संबंधित दो साल के प्रतिबंधों के बाद आवाजाही में आ रहे सुधार पीवीआर के लिए अच्छे संकेत हैं। इसके अलावा विलय वाली इकाई (पीवीआर-आईनॉक्स) को विस्तार, मजबूत वृद्धि, और अन्य राजस्व/लागत अनुकूलन का भी लाभ मिलेगा। उनका कहना है कि इन बदलावों से इस शेयर को  मौजूदा स्तरों से करीब 25 प्रतिशत चढ़ने में मदद मिल सकती है।
शुक्रवार को पीवीआर का शेयर 1.4 प्रतिशत चढ़कर 1,940 रुपये पर पहुंच गया।
एडलवाइस सिक्योरिटीज ने कहा है, ‘पीवीआर ने राजस्व और एबिटा के संदर्भ में अच्छा प्रदर्शन किया और सर्वाधिक औसत टिकट कीमत (एटीपी) एवं प्रति दर्शक खर्च (एसपीएच) में सफल रही। लगातार स्क्रीन विस्तार और दर्शकों की संख्या में वृद्धि कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं। इसके साथ साथ मजबूत आगामी संभावनाओं से वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 के लिए ईपीएस 4.8 प्रतिशत और 5 प्रतिशत तक बढ़ाने में हमें मदद मिली है जिससे शेयर कीमत भी बढ़ाकर 2,373 रुपये कर दी गई है।’
वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में पीवीआर द्वारा 981.4 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया गया, जो तिमाही आधार पर 83 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के कोविड-पूर्व स्तरों के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा, कंपनी ने 530.2 करोड़ रुपये (तिमाही आधार पर 80 प्रतिशत तक अधिक) का बॉक्स ऑफिस राजस्व और 62.7 करोड़ रुपये राजस्व दर्ज किया। कंपनी ने 323.8 करोड़ रुपये का एफऐंडबी राजस्व दर्ज किया, जो तिमाही आधार पर 90 प्रतिशत तक ज्यादा है।
गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों ने कंपनी के लिए राजस्व और एबिटा अनुमान वित्त वर्ष 2023-25 के लिए 7 प्रतिशत और 9 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। उसने दिसंबर 2022 तक एबिटा मार्जिन 24 प्रतिशत रहने की संभावना जताई है, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत के आसपास था। ब्रोकरेज ने 2,400 रुपये के लक्ष्य के साथ इस शेयर के लिए खरीदें रेटिंग दी है।
एडलवाइस सिक्योरिटीज ने 2,373 रुपये के लक्ष्य के साथ इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है।

First Published : July 25, 2022 | 1:06 AM IST