वित्त-बीमा

PNB का दूसरी तिमाही में कर्ज वितरण 13 प्रतिशत बढ़ा, Yes Bank की जमा राशि में 18% की बढ़त

PNB बैंक का कुल कारोबार 30 सितंबर, 2023 के अंत के 22.51 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.23 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 03, 2024 | 3:16 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में ऋण वितरण 13 प्रतिशत बढ़कर 10.64 लाख करोड़ रुपये हो गया। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

30 सितंबर, 2023 के अंत तक बैंक का कुल अग्रिम 9.41 लाख करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि कुल जमा राशि 11.41 प्रतिशत बढ़कर 14.59 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के अंत में यह 13.09 लाख करोड़ रुपये थी।

बैंक का कुल कारोबार 30 सितंबर, 2023 के अंत के 22.51 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.23 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Also read: Housing Sales: तीसरी तिमाही में खूब बिके लग्जरी मकान, कुल बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर हुई 46 फीसदी

यस बैंक की जमा राशि में 18% की बढ़त

इस बीच, निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका ऋण वितरण सितंबर तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 2.09 लाख करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में यस बैंक की जमा राशि 18 प्रतिशत बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के अंत में बैंक का तरलता कवरेज अनुपात 131.9 प्रतिशत रहा।

First Published : October 3, 2024 | 3:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)