वित्त-बीमा

PNB जुटाएगा 7,500 करोड़ रुपये

दिल्ली के ऋणदाता का इस साल सितंबर के अंत तक पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.09 फीसदी था।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- December 29, 2023 | 11:20 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने नियामकीय मानदंडों को पूरा करने कारोबार बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 2025 में इक्विटी से 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। बैंक के निदेशक मंडल ने 28 दिसंबर को अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 में एक या एक से अधिक किश्तों में 7,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

दिल्ली के ऋणदाता का इस साल सितंबर के अंत तक पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.09 फीसदी था। इसमें सामान्य इक्विटी टियर1 (सीईटी1) 10.23 फीसदी था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर तक केंद्र सरकार के पास 73.15 फीसदी हिस्सेदारी थी और सार्वजनिक शेयरधारिता 26.85 फीसदी थी। बीएसई पर इसका शेयर 0.17 फीसदी चढ़कर 95.79 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Also read: अप्रैल-नवंबर के दौरान राजकोषीय घाटे से राहत, पूंजीगत खर्च में भी आई कमी; अर्थशास्त्रियों ने बताई वजह

इक्विटी के अलावा बैंक ऋण साधनों के माध्यम से भी पूंजी जुटा रहा है। 30 सितंबर को बैंक का कर्ज पिछले साल के मुकाबले 13.43 फीसदी 9,41,721 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसी अवधि में जमा पिछले साल की तुलना में 9.75 फीसदी बढ़कर 13,09,910 करोड़ रुपये हो गया।

First Published : December 29, 2023 | 11:20 PM IST