Paytm Share Price: अपनी लिस्टिंग के बाद से फिनटेक कंपनी पेटीएम ने सबसे खराब गिरावट का दौर देखा। हालांकि अब पेटीएम के शेयरों (Paytm Stocks) में शानदार तेजी देखी जा रही है। पेटीएम की मूल कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के शेयर पिछले 3 कारोबारी सत्र में 16 फीसदी तक बढ़ गए हैं। बीते तीन दिनों से लगातार पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। शेयरों में तेजी के कारण फिनटेक कंपनी का मार्केट कैपिटल (MCap) दो दिनों में बढ़कर 23,900 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
मंगलवार यानी 20 फरवरी को शेयर बाजार की धीमी शुरुआत के बीच पेटीएम का शेयर 5 फीसदी चढ़ गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में भी पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। आज के कारोबार में, BSE पर पेटीएम का शेयर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 376.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इस तरह से देखा जाए तो पिछले तीन दिनों में पेटीएम का शेयर 16 फीसदी तक चढ़ गया है।
Also read: Paytm Payments Bank जांच मामला, ED को उल्लंघन का नहीं पता चला
पेटीएम के शेयरों में एक बार फिर से तेजी लौट आई है। इस तेजी के पीछे एक- दो नहीं बल्कि कई वजह है। इसमें RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 दिन की मोहलत देना। पेटीएम के आला अधिकारियों द्वारा हाल में दिए गए पॉजिटिव बयान शामिल है। इसके अलावा पिछले सप्ताह, ED ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा किए गए वैश्विक ट्रांजेक्शन की जांच करने की घोषणा की थी। ED द्वारा शुरू की गई संभावित विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच में किसी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है। पेटीएम ने 16 फरवरी को अपना मुख्य खाता (Nodal Account) पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) से हटाकर एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ट्रांसफर कर दिया है। हाल ही हुए इन घटनाक्रमों के कारण पेटीएम पर निवेशकों का विश्वास एक बार फिर से लौटता दिख रहा है।
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने पेटीएम को 600 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, RBI की कार्रवाई मुख्य रूप से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर लागू होती है, जिसका पेटीएम के अन्य अभिन्न कार्यों को बाधित करने का कोई इरादा नहीं है। कंपनी पर प्रभाव डालने वाले नियामक उपायों के दायरे को समझने में यह अंतर महत्वपूर्ण है। इसमें कहा गया है कि व्यापारियों के परिचालन को गैर-पीपीबीएल बैंक से जोड़ना एक “प्रमुख सकारात्मक” कदम है।