PayPal की भारतीय यूनिट PayPal Payments Pvt Ltd को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिल गया है। अब यह कंपनी “पेमेंट एग्रीगेटर – क्रॉस बॉर्डर एक्सपोर्ट्स” (PA-CB-E) के रूप में भारत में काम कर सकेगी। इसका मतलब है कि भारतीय छोटे कारोबारी अब PayPal की मदद से लगभग 200 देशों में आसानी और सुरक्षा के साथ पेमेंट भेज और मंगा सकेंगे।
RBI की यह मंजूरी ऐसे समय में आई है जब भारत का एक्सपोर्ट अप्रैल 2025 में 73.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इसका साफ मतलब है कि देश में अंतरराष्ट्रीय व्यापार का रुख तेज़ हो रहा है और PayPal जैसे प्लेटफॉर्म इस रफ्तार को और मज़बूती देंगे।
PayPal इंडिया के सीनियर डायरेक्टर – गवर्नमेंट रिलेशंस, नाथ परमेश्वरन ने कहा, “RBI से मिला यह अप्रूवल हमारे लिए एक अहम पड़ाव है। यह भारत की मजबूत रेगुलेटरी सोच और सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय लेन-देन की दिशा में बढ़ते कदम को दिखाता है। हम भारतीय कारोबारियों को डिजिटल पेमेंट्स के ज़रिए ग्लोबल मार्केट से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
PayPal के भारत में सेल्स हेड, आबिद मुर्शिद ने बताया कि कंपनी पिछले 10 सालों से भारत में सक्रिय है और छोटे व्यापारियों और फ्रीलांसरों को दुनियाभर के ग्राहकों से जुड़ने में मदद कर रही है। अब जब व्यापार की दिशा बदल रही है और नए मौके सामने आ रहे हैं, PayPal भारतीय कारोबारियों के साथ खड़ा रहेगा।
PayPal अब भारत में PayPal Checkout, PayPal Invoicing और नो-कोड चेकआउट टूल जैसे लोकल फीचर्स को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करेगा। इससे भारतीय यूज़र्स को ग्लोबल नेटवर्क तक बेहतर पहुंच मिलेगी और उनकी कमाई के नए रास्ते खुलेंगे।