सीडीएसएल के पास सक्रिय डीमैट खातों की संख्या सात करोड़ के पार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:03 PM IST

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके पास सक्रिय डीमैट खातों की संख्या सात करोड़ को पार कर गई है।

1999 में परिचालन शुरू करने वाली सीडीएसएल इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रतिभूतियों के लेनदेन की सुविधा देने के साथ स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार के निपटान का भी काम करती है।

सीडीएसएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नेहल वोरा ने कहा कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निवेशक अब भारत की वृद्धि की कहानी में योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीडीएसएल ने सात करोड़ डीमैट खातों की एक और उपलब्धि को हासिल किया है। यह न केवल हमारे लिए बल्कि भारतीय प्रतिभूति बाजार के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए उत्साहजनक है।

सीडीएसएल वर्तमान में सक्रिय डीमैट खातों के मामले में देश की सबसे बड़ा डिपॉजिटरी है।
 
 
 
 

First Published : August 4, 2022 | 8:02 PM IST