शेयर बाजार का कारोबार इस हफ्ते भी फीका रहा। निफ्टी में 5.3 अंकों की गिरावट आई और यह 2,678.55 अंक पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स में 6.9 फीसदी की कमी आई और यह 8,674 अंकों पर बंद हुआ।
रुपये के भाव में गिरावट के साथ डेफ्टी में भी 6.1 फीसदी गिरावट आई। कारोबार में कमी देखी गई औैर धारणाएं भी नाकारात्मक ही थीं। बढ़ने वाले शेयरों के मुकाबले गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा रही।
विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थान भी शुद्ध बिकवाल बने रहे। जूनियर निफ्टी में 7.5 फीसदी और बीएसई 500 में 6.6 फीसदी की गिरावट आई। बड़े शेयरों के मुकाबले छोटे शेयरों के भाव ज्यादा गिरे।
नजरिया:
इस उतार-चढ़ाव भरे सेटलमेंट सप्ताह के दौरान शॉर्ट कवरिंग की वजह से कुछ सुधार आ सकता है। लेकिन तकनीकी संकेत मंदी का ही रुरुख दिखा रहे हैं। बाजार 2,500-2850 के बीच कारोबार कर सकता है और इसमें गिरावट आ सकती है।
दलील:
बाजार 2,850 के अंक पर बेहद कड़े प्रतिरोध का सामना कर सकता है। शार्ट कवरिंग की वजह से किसी भी तरह की बढ़त समाप्त होने की संभावना है। 2,500-2,550 के स्तर पर इसे समर्थन मिल सकता है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार बाजार में अस्थिरता बढ़ने की संभावना है।
दूसरा नजरिया:
किसी भी तरह के ब्रेकआउट और 2,850 से ऊपर बंद होने पर बाजार लगभग 300 अंकों की बढ़त के साथ 3,150 अंकों के स्तर तक जा सकता है। पर अगर यह 2500 से नीचे गया तो यह अक्टूबर 2008 का 2,250 का स्तर छू सकता है।
पिछले 15 दिनों में कारोबार बहुत कम हुआ और भारी उतार-चढ़ाव का दौर कायम रहा। निपटान से इसे एक और झटका लग सकता है और यह किसी भी दिशा में जा सकता है।
तेजड़िए और मंदड़िए:
तीसरी तिमाही के नतीजे लगभग एक जैसे ही रहे। मसलन बड़ी कंपनियां जैसे रिलायंस, रैनबैक्सी, टीसीएस, एचडीएफसी, हीरो होंडा और विप्रो ने भी गिरावट के संकेत दिए। नतीजतन इससे सभी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली आई।
रियल एस्टेट, धातु और बैंक शेयरों को काफी झटका लगा। अगले हफ्ते तेजड़िए शॉर्ट कवरिंग और लांग पोजीशन वाले काउंटरों की तलाश में रहेंगे।
बैंकों और रियल एस्टेट में शार्ट कवरिंग हो सकती है। एडुकाम्प की तरह डीएलएफ पर भी मार पड़ी। रिलायंस इडस्ट्रीज को कुछ समर्थन हासिल हुआ।
सार्वजनिक तेल कंपनियों में भी गिरावट का रु ख है। जी इंटरटेनमेंट और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने भी गिरावट का रुख रहा। सत्यम अपने आखिरी तीन सत्रों में अस्थिर बना रहेगा। फिर इसके कारोबार में भारी कमी आ जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा,
मौजूदा भाव : 232 रुपये,
लक्ष्य: 210 रुपये
इसके शेयर में भारी बिकवाली हो रही है। इसका न्यूनतम लक्ष्य है 210-215 रुपये तक। हालांकि 225 रुपये पर इसे कुछ समर्थन मिला हुआ है। 237 रुपये पर स्टॉप लास लगाएं।