facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

निफ्टी लुढ़क सकता है 2,550 के स्तर तक

Last Updated- December 09, 2022 | 10:20 PM IST

पूरे सप्ताह बाजार में गिरावट का दौर जारी रहने केबाद शुक्रवार को कुछ सुधार देखा गया।  निफ्टी 2,701 अंकों के निचले स्तर को छूते हुए 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 2,828 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 9,323 अंकों पर रहा।


रुपये की कीमत में थोड़ी गिरावट के कारण डेफ्टी में भी 1.73 की गिरावट आई। कमजोर कारोबार के बीच प्रमुख शेयरों के मुकाबले छोटों का प्रदर्शन खराब रहा।

कम शेयर बढ़े और लुढके ज्यादा। जूनियर निफ्टी में 2.2 फीसदी और मिडकैप में 2.1 फीसदी की कमी आई। बीएसई 500 करीब 1.7 फीसदी तक गिरा। पूरे सप्ताह विदेशी और घरेलू संस्थान बिकवाल बने रहे।

नजरिया

अगले हफ्ते भी कारोबार में गिरावट की आशंका है। हो सकता है कि 2,700 के स्तर पर सपोर्ट मिले लेकिन यह सपोर्ट टूट भी सकता है।  कारोबार के दौरान निफ्टी 2550 से 2,600 अंक तक गिर सकता है। दूसरी ओर 2,875 अंक से ऊपर तगड़ा प्रतिरोध रहेगा।

तर्क का आधार

इस गिरावट का लक्ष्य 2,550 अंक है। पुराने रुझान को देखते हुए बाजार इस स्तर तक जा सकता है। 2,875 अंक से ऊपर का मतलब है कि ब्रेकआउट का संकेत गलत था। ऐसा हुआ तो  निफ्टी 3,100 से ऊपर जा सकता है।

दूसरा नजरिया

शुक्रवार को आई तेजी जायज तौर पर मजबूत लगती है। अगले सत्र में भी रही तो बाजार फिर से 2,875-2,900 अंक के दायरे में जा सकता है। लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है।

तेजड़िए और मंदड़िए

बैंकिंग शेयरों के काफी गिरने से बैंक के निफ्टी सूचंकाक में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। निजी और सार्वजनिक बैंकों के शेयरों की कीमत समर्थन स्तर के आस-पास ही हैं। संभवत: बाजार की दिशा इसी सेक्टर के जरिए तय होगी।

रियल एस्टेट के शेयर मसलन डीएलएफ और यूनीटेक अब भी कमजोर बने हुए हैं। आईटी सेक्टर में अभी स्थिरता कायम है। सत्यम सटोरियों का प्रिय है और इसकी धुनाई हो सकती है। रिलायंस कम्युनिकेशन्स और एयरटेल के बढ़ने से टेलीकॉम सेक्टर में तेजी का रुख देखा गया।

शुगर स्टॉक में भी कुछ निवेश हुआ। बजाज हिंदुस्तान और बलरामपुर के शेयरों में तेजी देखी गई।  एनटीपीसी और नेवेली लिग्नाइट का प्रदर्शन बेहतर रहा।

भारती एयरटेल
मौजूदा कीमत- 635 रुपये
लक्ष्य-655 रुपये

इसे 610 रुपये पर समर्थन मिला है। हालांकि कम कारोबार के साथ इसमें बढ़त आई है। 640 रुपये पर इसमें प्रतिरोध आ सकता है। यह यहां से बढ़ा तो 655-660 तक जा सकता है।

बजाज ऑटो
मौजूदा कीमत-462 रुपये,
लक्ष्य -500 रुपये।


शुक्रवार को ज्यादा कारोबार की वजह से इसमें तेजी आई। यह 480 रुपये तक जा सकता है। यहां से यह 600 रुपये तक भी पहुंच सकता है। 480 पर थोड़ा मुनाफा वसूलें।

डीएलएफ
मौजूदा कीमत- 195 रुपये
लक्ष्य- 180 रुपये।


डीएलएफ के शेयरों में कमजोरी बनी हुई है। 180-185 रुपये पर इसका सपोर्ट टेस्ट होगा और शायद यह टूट भी सकता है। 200 रु. पर स्टॉप लगाएं और शोर्ट करें। 180 पर मुनाफा बुक करें। इससे नीचे जाए तो शार्ट करें और 160 का लक्ष्य रखें।

First Published - January 18, 2009 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट