वित्त-बीमा

उभरते बाजारों में हरित निवेश बढ़ाने की जरूरत: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर ने कहा कि उभरते बाजार वाली अर्थव्यवस्थाओं (ईएमई) में इस क्षेत्र में पूंजी प्रवाह को तत्काल बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- February 15, 2024 | 10:34 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि हरित परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण विषम है और विकसित अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रित है। उन्होंने कहा कि उभरते बाजार वाली अर्थव्यवस्थाओं (ईएमई) में इस क्षेत्र में पूंजी प्रवाह को तत्काल बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है।

मुंबई में आयोजित वैश्विक 59वें सीसेन गवर्नर्स सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने के लिए तालमेल की जरूरत है क्योंकि कोई एक देश अलग थलग रहकर इसके लिए प्रभावी रणनीति नहीं बना सकता है।

उन्होंने कहा, ‘सुचारु रूप से हरित बदलाव के लिए निवेश की जरूरतें बढ़ी हैं, वहीं हरित परियोजनाओं में वास्तविक वित्तीय आवक बहुत कम है और कुल मिलाकर यह विकसित अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रित है। इसे देखते हुए ईएमई में हरित पूंजी का प्रवाह बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही हमें हरित बदलाव में वित्तीय स्थायित्व की संभावनाओं को भी ध्यान में रखने की जरूरत है।’

First Published : February 15, 2024 | 10:34 PM IST