मेटलाईफ ने उत्तर भारत में किया विस्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:24 PM IST

अमेरिका की प्रमुख जीवन बीमा कंपनी मेटलाईफ ने आज कहा कि उसने उत्तरी क्षेत्र में 20 नए दफ्तर खोल कर अपना नेटवर्क बढाया है।
मेटलाईफ के प्रबंध निदेशक राजेश रेलान ने एक बयान में कहा मेटलाईफ के पास अब 58 शाखाओं का नेटवर्क है और 40 शहर उत्तरी क्षेत्र में है।
मेटलाईफ इंडिया- मेटलाईफ इंटरनैशनल होल्डिंग्स, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, एम पलोंजी एंड कंपनी और अन्य निजी निवेशकों का संयुक्त उद्यम है जो जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है।
रेलान ने कहा देश भर में अपनी शाखाओं के विस्तार से हम ग्राहकों के करीब आ सकेंगे।

First Published : March 9, 2009 | 3:36 PM IST