मैक्स न्यूयॉर्क यूपी में एजेंट नियुक्त करेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 6:42 PM IST

मंदी के बावजूद मौजूदा वर्ष में निजी बीमर्ाकत्ता कंपनी मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपने 4,500 एजेंट नियुक्त करेगी।
इन राज्यों में पहले से ही कंपनी के पास 5,500 बीमा  एजेंट हैं। मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ के प्रबंध निदेशक संजीव मेघानी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी मंदी के बावजूद अपनी कारोबारी योजनाओं और विकास के लिए हर कदम उठाएगी। कंपनी अगली दो तिमाही से ही इन दो राज्यों में 8 नई शाखाएं खोलना चाहती है।
मेघानी का कहना है, ‘हमारे पास उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 42 शाखाएं हैं। हमारी यह योजना है कि हम इस वर्ष के अंत तक इसकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दें ताकि इस क्षेत्र में हमारी स्थिति और भी मजबूत बन सके।’
दिलचस्प बात यह है कि इस साल 4,500 नए कर्मचारी लिए जाएंगे वह नई शाखाओं के लिए नहीं होंगे। मेघानी की मानें तो यह आंकड़ा 4,500 से भी ज्यादा हो सकता है।
पिछले साल कंपनी ने 100 फीसदी विकास का लक्ष्य हासिल किया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रीमियम से 100 करोड़ रुपये जुटाए गए। मेघानी का कहना है कि इस साल 215 करोड़ रुपये प्रीमियम का लक्ष्य तय किया गया है।

First Published : March 3, 2009 | 2:11 PM IST