वित्त-बीमा

MasterCard ने SBI के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार को चेयरमैन नियुक्त किया

अनुभवी बैंकर की गैर-कार्यकारी सलाहकार भूमिका होगी और मास्टरकार्ड की दक्षिण साउथ एशिया एक्जिक्यूटिव लीडरशिप टीम का गाइडेंस करेंगे

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- September 14, 2023 | 10:59 PM IST

मास्टरकार्ड इंडिया (Mastercard India) ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया। वे मास्टरकार्ड के साथ गैर-कार्यकारी सलाहकार (non-executive advisory) की भूमिका निभाएंगे।

मास्टरकार्ड इंडिया ने एक प्रेस रिलीज में नियुक्ति के बारे में जानकारी दी और बताया कि रजनीश कुमार मास्टरकार्ड की दक्षिण एशिया कार्यकारी नेतृत्व टीम (South Asia executive leadership team) को गाइड करेंगे। कंपनी के साउथ एशिया डिवीजन का नेतृत्व वर्तमान में गौतम अग्रवाल कर रहे हैं। वे साउथ एशिया के डिवीजन प्रेसिडेंट और भारत में देश के कॉरपोरेट ऑफिसर हैं। कंपनी ने कहा कि कुमार के गाइडेंस में मास्टरकार्ड को घरेलू पेमेंट सिस्टम बेहतर बनाने में आसानी मिलेगी।

SBI के साथ रजनीश कुमार का है लंबा एक्सपीरिएंस

कुमार के पास देश के सबसे बड़े कर्जदाता यानी SBI के साथ लगभग चार दशकों का एक्सपीरिएंस है। वे इस दौरान SBI के चीफ तो रहे ही लेकिन इसके पहले भी उन्होंने SBI की भारत, इंगलैंड और कनाडा की सब्सिडियरीज में नेतृत्व भूमिका निभाई है। उन्होंने SBI के डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो (YONO) के डेवलपमेंट को भी लीड किया है।

कुमार ने अपने बयान के बारे में कहा: ‘मैं मास्टरकार्ड के साथ अपने नॉलेज, अनुभव और विशेषज्ञता (expertise) को साझा करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि कंपनी भारत में सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टर के संगठनों के लिए ज्यादा मजबूत कंपनी और बेहतर स्ट्रैटेजिक पार्टनर बन गई है।

बता दें कि रजनीश कुमार अक्टूबर 2017 से लेकर अक्टूबर 2022 तक SBI के चेयरमैन थे।

First Published : September 14, 2023 | 3:01 PM IST