वित्त-बीमा

LIC के शेयर में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 880 रुपये के नीचे बंद

दिन में कारोबार के दौरान यह 3.15 प्रतिशत टूटकर 876.05 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर यह 2.71 प्रतिशत गिरकर 879.85 रुपये पर आ गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 19, 2024 | 9:00 PM IST

बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में मंगलवार को लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के शेयर में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा। बीएसई पर LIC का शेयर 2.77 प्रतिशत गिरकर 879.50 रुपये पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान यह 3.15 प्रतिशत टूटकर 876.05 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर यह 2.71 प्रतिशत गिरकर 879.85 रुपये पर आ गया। तीन दिन में बीएसई में कंपनी का शेयर 8.27 प्रतिशत टूटा है। कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चस्तर 1,175 रुपये से 25.14 प्रतिशत नीचे आया है।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी मई, 2022 में सूचीबद्ध हुई थी। सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से LIC में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर या 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। कंपनी में सरकार की 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

First Published : March 19, 2024 | 9:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)