facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

LIC के शेयर में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 880 रुपये के नीचे बंद

दिन में कारोबार के दौरान यह 3.15 प्रतिशत टूटकर 876.05 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर यह 2.71 प्रतिशत गिरकर 879.85 रुपये पर आ गया।

Last Updated- March 19, 2024 | 9:00 PM IST
LIC- एलआईसी

बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में मंगलवार को लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के शेयर में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा। बीएसई पर LIC का शेयर 2.77 प्रतिशत गिरकर 879.50 रुपये पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान यह 3.15 प्रतिशत टूटकर 876.05 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर यह 2.71 प्रतिशत गिरकर 879.85 रुपये पर आ गया। तीन दिन में बीएसई में कंपनी का शेयर 8.27 प्रतिशत टूटा है। कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चस्तर 1,175 रुपये से 25.14 प्रतिशत नीचे आया है।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी मई, 2022 में सूचीबद्ध हुई थी। सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से LIC में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर या 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। कंपनी में सरकार की 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

First Published - March 19, 2024 | 9:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट