LIC ने FY23 में जमकर की कमाई, प्रीमियम कलेक्‍शन से जुटाए 2.32 लाख करोड़ रुपये

Published by
भाषा
Last Updated- April 25, 2023 | 12:07 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कुल प्रीमियम 17 प्रतिशत बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2021-22 में एलआईसी का कुल प्रीमियम संग्रह 1.99 लाख करोड़ रुपये रहा था। बीमा प्रीमियम के संग्रह के मामले में एलआईसी मार्च 2023 के अंत में 62.58 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की अव्वल बीमा कंपनी रही।

जीवन बीमा परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष के अंतिम महीने मार्च में निजी बीमा कंपनियों के प्रीमियम संग्रह में भी खासा उछाल दर्ज किया गया है।

सूचीबद्ध बीमा कंपनियों में से एलआईसी की समाप्त वित्त वर्ष में प्रीमियम वृद्धि दर एचडीएफसी लाइफ (18.83 प्रतिशत) के बाद दूसरे स्थान पर रही।

एसबीआई लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम वृद्धि दर क्रमशः 16.22 प्रतिशत और 12.55 प्रतिशत रही। मार्च, 2023 में एलआईसी का व्यक्तिगत खंड में प्रीमियम संग्रह 10,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा जो सभी जीवन बीमा कंपनियों में सर्वाधिक है।

First Published : April 25, 2023 | 10:55 AM IST