facebookmetapixel
2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजट

LIC ने रच दिया नया इतिहास! नई पॉलिसियों से कमाए ₹2.27 लाख करोड़ – जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

LIC के व्यक्तिगत नए बिजनेस प्रीमियम ने FY25 में 8.35% की सालाना वृद्धि दर्ज की।

Last Updated- April 24, 2025 | 9:08 PM IST
LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने FY25 के लिए अपने नए बिजनेस प्रीमियम में ₹2,26,669.91 करोड़ की राशि हासिल की है। इस आंकड़े में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा व्यक्तिगत प्रीमियम का है, जो ₹62,404.58 करोड़ रहा। यह LIC के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो 10 सालों में प्राप्त किए गए डेटा के अनुसार जीवन बीमा उद्योग में सबसे अधिक व्यक्तिगत प्रीमियम है। इस वृद्धि ने LIC को जीवन बीमा बाजार में और भी मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।

व्यक्तिगत प्रीमियम में 8.35% की सालाना वृद्धि

LIC के व्यक्तिगत नए बिजनेस प्रीमियम ने FY25 में 8.35% की सालाना वृद्धि दर्ज की। यह वृद्धि ₹62,405 करोड़ तक पहुंची, जो पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, व्यक्तिगत प्रीमियम में यह वृद्धि LIC के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है।

बाजार हिस्सेदारी: 57.05%

LIC ने भारतीय जीवन बीमा उद्योग में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखी है, और इसकी कुल बाजार हिस्सेदारी 57.05% है। इसका मतलब है कि LIC भारतीय जीवन बीमा के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। यह डेटा दिखाता है कि LIC का बाजार में दबदबा बरकरार है।

FY25 में समूह प्रीमियम और नई पॉलिसी बिक्री

FY25 में LIC ने 1.78 करोड़ नई पॉलिसियां बेचीं, जिससे कंपनी की बिक्री में अच्छी वृद्धि हुई। हालांकि, ग्रुप प्रीमियम इस साल थोड़ा कम हुआ और ₹1,64,265.34 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,64,925.89 करोड़ से 0.40% कम था। मार्च 2025 में व्यक्तिगत प्रीमियम में 10.75% की वृद्धि देखी गई, जो ₹10,022 करोड़ तक पहुंचा। वहीं, ग्रुप प्रीमियम में 1.34% की गिरावट आई, जो ₹26,885.33 करोड़ रहा।

भविष्य की दिशा

LIC के FY25 के प्रदर्शन ने साबित किया है कि कंपनी जीवन बीमा के क्षेत्र में लगातार अपना दबदबा बनाए रखने में सक्षम है। व्यक्तिगत प्रीमियम में रिकॉर्ड वृद्धि और नए नियमों के बावजूद बेची गई नई पॉलिसियों की संख्या कंपनी के मजबूत कार्य करने के तरीके को बताती है। भविष्य में भी LIC की ग्रोथ जारी रहने की संभावना है, खासकर जब कंपनी ने नए surrender value नियमों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कारोबारियों का 25 अप्रैल को दिल्ली बंद का आह्वान

 

पढ़ें PM Modi का India Steel 2025 में दिया जोरदार भाषण

 

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर पर्यटन उद्योग को तगड़ा छटका, 90% ट्रैवल बुकिंग हुई रद्द

 

 

 

First Published - April 23, 2025 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट