वित्त-बीमा

Tax Dispute Deadline: विवाद से विश्वास योजना की अंतिम तिथि 30 अप्रैल

'विवाद से विश्वास योजना 2024' में घोषणा दाखिल करने की अंतिम तारीख तय, ब्याज-दंड में छूट का मौका

Published by
मोनिका यादव   
Last Updated- April 09, 2025 | 10:49 PM IST

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास योजना, 2024 के तहत घोषणाएं दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल अधिसूचित की है। इस योजना का मकसद लंबे समय से लंबित कर विवादों का समाधान करना है। यह योजना बजट 2024 में घोषित की गई थी और यह बीते साल 1 अक्टूबर से लागू थी।

हालांकि सरकार ने इस योजना की समयसीमा का उल्लेख नहीं किया था। इस योजना में करदाता को विवादित कर मांग के समाधान के लिए विवादित राशि का पूर्ण भुगतान करना होता है और ब्याज व दंड माफ कर दिया जाता है। जो करदाता इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें अनिवार्य रूप से 30 अप्रैल, 2025 तक घोषणा करनी होगी।

अभी तक इस योजना को आगे बढ़ाए जाने का कोई संकेत नहीं दिया गया है। एडवांसएज कंसल्टिंग के साझेदार चेतन डागा ने कहा, ‘यह योजना उनके लिए आकर्षक है जिनकी अपील लंबित हैं।’

First Published : April 9, 2025 | 10:49 PM IST