भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक में डिप्टी जनरल मैनेजर कैजाद भरूचा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। भरूचा की नियुक्ति 19 अप्रैल, 2023 से तीन वर्षों के लिए हुई है। यह जानकारी निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने स्टॉक एक्सचेंज को गुरुवार को दी। RBI ने HDFC बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर भावेश जवेरी की तीन वर्ष की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति भी 19 अप्रैल से हुई है।
भारत के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC ने केंद्रीय बैंक के पास नवंबर, 2022 में दो नियुक्तियों की सिफारिश की थी। बैंक ने परेश के इस्तीफे के पांच साल के बाद उप प्रबंधक की नियुक्ति की है।
भरूचा ने 35 साल से अधिक समय तक बैंकिंग क्षेत्र में कार्य किया है। वे 1995 के बाद से HDFC बैंक से जुड़े हैं। नई नियुक्ति से पूर्व भरूचा बैंक के होलसेल बैंकिंग के कार्यकारी निदेशक की भूमिका निभा रहे थे। इससे पहले उन्होंने SBI कमर्शियल और इंटरनैशनल बैंक में कार्य किया था।
Also Read: HDFC Bank के शेयर की रेटिंग में सुधार अभी दूर, मर्जर को लेकर स्पष्टता की जरूरत
जवेरी नई नियुक्ति से पूर्व कार्यकारी निदेशक नियुक्त थे। वे आपरेशंस, नकदी प्रबंधन व एटीएम प्रोडक्ट के ग्रुप हेड थे। वे 1998 में HDFC बैंक में आए थे और इसके बाद आगे बढ़ते गए। इससे पहले झवेरी ने ओमान इंटरनेशनल बैंक और बार्कलेज बैंक में अपनी सेवाएं दी थीं।