सिगाची इंडस्ट्रीज के हैदराबाद स्थित विनिर्माण संयंत्र में विस्फोट के बाद चल रहा राहत कार्य
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस और चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस ने सिगाची इंडस्ट्रीज के हैदराबाद स्थित विनिर्माण संयंत्र में विस्फोट से हुए दावों का आकलन करने के लिए इंटेक इंश्योरेंस सर्वेयर ऐंड लॉस एसेसर्स को नियुक्त किया है। इस विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं कंपनी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को दिए एक बयान में कहा कि उन्होंने बीमा कराया है, जिसमें संयंत्र, मशीनरी और उसके कर्मचारियों का बीमा शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि संयंत्र की 60 करोड़ रुपये की औद्योगिक जोखिम पॉलिसी थी। उन्होंने कहा कि कंपनी की हैदराबाद इकाई के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस प्रमुख बीमाकर्ता है और चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस सह-बीमाकर्ता है।
चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के एमडी सूर्यनारायणन वी ने कहा, ‘हम साफ करना चाहेंगे कि चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस सिर्फ प्रॉपर्टी सेक्शन के जोखिम के लिए सह बीमाकर्ता है। संपत्ति के लिए प्रमुख बीमाकर्ता यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस है, और वे इस सेक्शन के तहत दावों से संबंधित सभी निर्णय लेंगे।’
Also Read: वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट BOT और HAM मॉडल की कई सड़क परियोजनाओं के अधिग्रहण की बना रहा है योजना
सिगाची इंडस्ट्रीज ने 30 जून को एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसके हैदराबाद संयंत्र के आसपास आग लगने से टीम के 39 सदस्यों की मृत्यु हो गई और 33 श्रमिक घायल हो गए। यह कंपनी के तीन ऐसे संयंत्रों में से एक था, जहां एक फार्मास्युटिकल एक्ससिपिएंट, माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (एमसीसी) का निर्माण होता था। हालिया रिपोर्टों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। कंपनी ने यह भी कहा था कि हैदराबाद संयंत्र का पूरी तरह से बीमा है।