बीमा

PB Fintech की Policybazaar बनी कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर, IRDAI ने दी मंजूरी

कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर जनरल और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों के अलावा रीइंश्योरेंस पॉलिसियां भी बेच सकता है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- February 18, 2024 | 10:00 PM IST

पीबी फिनटेक की पूर्ण मालिकाना वाली इकाई पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स (पॉलिसीबाजार) को डायरेक्ट इंश्योरेंस ब्रोकर से कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर के रूप में उन्नयन के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर जनरल और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों के अलावा रीइंश्योरेंस पॉलिसियां भी बेच सकता है।

एक्सचेंज को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा है, ‘भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड (पॉलिसीबाजार) को डायरेक्ट इंश्योरेंस ब्रोकर (लाइफ और जनरल) से कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर के रूप में उन्नयन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।’ कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी से देश में बीमा की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

हाल ही में कंपनी परिणाम की घोषणा के बाद कंपनी प्रबंधन ने कहा था कि रीइंश्योरेंस ब्रोकरेज के आवेदन पर फैसले का इंतजार किया जा रहा है।

प्रबंधन ने कहा, ‘हमारे पास दिलचस्प व्यावसायिक योजना और ढेरों रणनीतिक चीजें हैं, जिनके प्रबंधन की जरूरत है। इसलिए हम लगातार सक्रिय मैनेजर्स बने रहेंगे और हम नए अवसरों का विस्तार जारी रखेंगे।’

First Published : February 18, 2024 | 10:00 PM IST