बीमा

8.85 प्रतिशत बढ़ा अप्रैल-जून तिमाही में गैर जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम

वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में गैर जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम सालाना आधार पर 8.85 प्रतिशत बढ़कर 79,306 करोड़ रुपये हो गया है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- July 07, 2025 | 10:44 PM IST

वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में गैर जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम सालाना आधार पर 8.85 प्रतिशत बढ़कर 79,306 करोड़ रुपये हो गया है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की ओर से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मल्टी लाइन जनरल इंश्योरेंस करने वालों और एकल स्वास्थ्य बीमा कर्ताओं के प्रीमियम में बेहतर बढ़ोतरी के कारण यह वृद्धि दर्ज की गई है।

इस अवधि के दौरान मल्टी लाइन जनरल इंश्योरेंस कंपनियो का प्रीमियम सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत बढ़कर 69,756.8 करोड़ रुपये हो गया है। एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने सालाना आधार पर 10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है और इनका प्रीमियम 9,151 करोड़ रुपये हो गया है। जून में कुल मिलाकर गैर जीवन बीमा उद्योग का प्रीमियम सालाना आधार पर 5.16 प्रतिशत बढ़कर 23,422.45 करोड़ रुपये हो गया है।

इसमें जनरल इंश्योरेंस कारोबार सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 19,916.08 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एकल स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं का प्रीमियम सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत बढ़कर 3,340.9 करोड़ रुपये हो गया है।

नुवामा के एक विश्लेषक के मुताबिक उद्योग की वृद्धि प्रभावित हुई है, क्योंकि मौजूदा महीने में प्रीमियम समायोजित हुआ है। इन आंकड़ों की तुलना सख्ती के साथ पिछले साल के आंकड़ों से नहीं की जा सकती है, क्योंकि बीमा नियामक- भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने 1 अक्टूबर, 2024 से अकाउंटिंग फॉर्मेट बदल दिया है।

बड़े बीमाकर्ताओं की स्थिति देखें तो वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में न्यू इंडिया एश्योरेंस का प्रीमियम सालाना आधार पर 15.3 प्रतिशत बढ़कर 12,299.5 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि आईसीआईसीआई लोंबार्ड का 0.6 प्रतिशत बढ़कर 7,734.8 करोड़ रुपये हुआ है।

 

First Published : July 7, 2025 | 10:09 PM IST