वित्त-बीमा

Paytm से बात कर रहा HDFC बैंक

राव ने कहा कि HDFC बैंक अगले एक-दो महीने में मोबाइल बैंकिंग ऐप्लीकेशन पुन: पेश करने की योजना बना रहा है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- February 06, 2024 | 10:02 PM IST

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक के समूह प्रमुख (भुगतान, उपभोक्ता वित्त, विपणन) पराग राव ने कहा है कि बैंक फिनटेक दिग्गज Paytm के साथ बातचीत कर रहा है और मौजूदा हालात पर नजर बनाए
हुए है।

उन्होंने कहा, ‘Paytm लंबे समय से हमारा भागीदार रहा है। मौजूदा हालात के बारे हमें बहुत ज्यादा कुछ पता नहीं है, लेकिन हम बात कर रहे हैं, इंतजार कर रहे हैं और इस पर नजर लगाए हुए हैं कि अगले कुछ सप्ताहों में क्या होगा।’

आरबीअई ने 31 जनवरी को Paytm पेमेंट्स बैंक को अनुपालन संबंधित कुछ खामियों का हवाला देते हुए 29 फरवरी, 2024 से नई जमाएं और ट्रांजेक्शन स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया था।

राव ने कहा, ‘हम उनके भागीदार हैं, लेकिन साथ ही उनके साथ प्रतिस्पर्धा भी करते हैं। इसलिए, हम भागीदारी और प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। पिछले सप्ताह में हमने अपने ‘पेजैप ऐप’ और ‘व्यापार’ (मर्चेंट ऐप), दोनों पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा देखा है। हम इंतजार कर रहे हैं, देख रहे हैं और आकलन कर रहे हैं और उसी के हिसाब से निर्णय लेंगे।’

राव ने कहा कि एचडीएफसी बैंक अगले एक-दो महीने में मोबाइल बैंकिंग ऐप्लीकेशन पुन: पेश करने की योजना बना रहा है। विभिन्न स्तर के फीडबैक हासिल करने के बाद इस ऐप को विकसित किया गया है।

First Published : February 6, 2024 | 10:02 PM IST