वित्त-बीमा

HDB Fin Services: HDFC Bank की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनैंशियल ऋण पूंजी से जुटाएगी 2,500 करोड़ रुपये

HDB Financial Services: क्रिसिल ने इसके दोनों इंस्ट्रूमेंट को AAA रेटिंग दी है और कहा है कि यह बेहतर mcap और HDFC Bank के बहुसंख्य हिस्सेदारों के निरंतर समर्थन को दर्शाती है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- March 08, 2024 | 11:21 PM IST

एचडीएफसी बैंक की सहायक इकाई एचडीबी फाइनैंशियल सर्विसेज ने कारोबार में वृद्धि के लिए ऋण पूंजी से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसमें से अधीनस्थ ऋण करीब 2,000 करोड़ रुपये और स्थायी ऋण करीब 500 करोड़ रुपये होगा।

महामारी के बाद संपत्ति की गुणवत्ता पर दबाव के बाद वित्त कंपनी ने अपने जोखिम प्रोफाइल और सेहत में सुधार किया है, जिससे कर्ज में टिकाऊ वृद्धि बनी रह सके।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इसके दोनों इंस्ट्रूमेंट को AAA रेटिंग दी है। क्रिसिल ने कहा है कि यह रेटिंग खुदरा वित्त के क्षेत्र में स्थापित मौजूदगी, बेहतर पूंजीकरण और मूल कंपनी और एचडीएफसी बैंक के बहुसंख्य हिस्सेदारों के निरंतर समर्थन को दर्शाती है।

गैर बैंकिंग वित्त कंपनी की सकल फंसी ऋण संपत्तियां दिसंबर 2023 में घटकर 2.25 प्रतिशत रह गई हैं जो मार्च 2023 में 2.72 प्रतिशत और 31 मार्च 2022 को 4.99 प्रतिशत थीं। यह कमी ऋण को बट्टा खाता में डालने और कम चूक की वजह से आई है।

एचडीएफसी बैंक की यह इकाई खुदरा फाइनैंस के क्षेत्र की बड़ी कारोबारी है। इसकी प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 31 दिसंबर, 2023 को बढ़कर 83,989 करोड़ रुपये हो गई, जो 31 मार्च 2023 को 70,084 करोड़ रुपये और 31 मार्च, 2022 को 61,444 करोड़ रुपये थी।

31 दिसंबर, 2023 में इसका कुल मिलाकर पूंजी पर्याप्तता अनुपात 17.99 प्रतिशत था, जिससे पता चलता है कि इसका पूंजीकरण बेहतर बना हुआ है।

First Published : March 8, 2024 | 11:21 PM IST