भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने फिनटेक क्षेत्र में प्रयोग और अभूतपूर्व नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एक नई सहायक कंपनी, एनपीसीआई टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (एनटीएसएल) की स्थापना की है। खुदरा भुगतान निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एनटीएसएल, एनपीसीआई के तहत आने वाली 3 अन्य सहायक कंपनियों की सूची में शामिल हो गया है। इससे पहले एनपीसीआई ने एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड (एनबीएसएल), एनपीसीआई इंटरनैशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (एनबीबीएल) नाम से उपक्रम स्थापित किए थे।
एनपीसीआई के गैर कार्यकारी अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक अजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘हमारी सबसे नई सहायक कंपनी एनपीसीआई टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (एनटीएसएल) है, जिसे हमने कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है। यहां प्रयोग और अभूतपूर्व नवाचार होंगे।’
इससे पहले एनपीसीआई ने डिजिटल भुगतान उत्पादों का सूट लॉन्च किया है, जिनमें यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड, यूपीआई पर क्रेडिट लाइन, तेज लेनदेन के लिए यूपीआई लाइट आदि शामिल हैं।
मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में चौधरी ने कहा, ‘हम एनटीएसएल को भविष्य की तकनीकी नवाचार के लिए उद्गम स्थल के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं। एक ऐसा स्थान जहां डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए साहसिक विचारों को वास्तविकता में बदला जा सकता है।’ चौधरी ने कहा कि एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय भुगतान शाखा एनआईपीएल, यूपीआई को एशिया, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और यूरोप आदि के भुगतान प्रणालियों से जोड़ने के लिए काम कर रही है।
एनपीसीआई भारत के रियल टाइम भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का संचालन करता है।