फिनटेक

PhonePe का ऑफिस भारत में शिफ्ट! Walmart को चुकाना पड़ा एक अरब डॉलर का टैक्स

Published by
भाषा
Last Updated- January 06, 2023 | 1:14 PM IST

खुदरा सामान (retail product) की दुकानें चलाने वाली अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने फोनपे (PhonePe) के मुख्यालय को भारत में स्थानांतरित करने से उत्पन्न होने वाले करों का भुगतान कर दिया है। डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे ने अपना मुख्यालय सिंगापुर से भारत में स्थानांतरित किया था।

फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण के बाद कंपनी में वॉलमार्ट की बहुलांश हिस्सेदारी है। रिपोर्ट के अनुसार यह कर फोनपे के मुख्यालय स्थानांतरण और मूल्य वृद्धि से जुड़ा है।

कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डिजिटल भुगतान कंपनी के अपना मुख्यालय भारत में स्थानांतरित करने के बाद वॉलमार्ट इंक और अन्य फोनपे शेयरधारकों को पूंजीगत लाभ कर के रूप में लगभग एक अरब डॉलर का सामना करना पड़ा है। ई-मेल के जरिये पूछे गये सवाल के जवाब में वॉलमार्ट ने कहा, ‘‘हम केवल कर भुगतान की पुष्टि कर सकते हैं।’’ कंपनी ने हालांकि इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच फोनपे ने पिछले साल अक्टूबर में अपना मुख्यालय सिंगापुर से भारत लाने की घोषणा की थी। इसके तहत, फोनपे समूह के सभी कारोबार और इकाइयों को फोनपे प्राइवेट लि. इंडिया के अंतर्गत लाया गया था।

First Published : January 6, 2023 | 12:29 PM IST