facebookmetapixel
₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद फिर लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटा

PhonePe का ऑफिस भारत में शिफ्ट! Walmart को चुकाना पड़ा एक अरब डॉलर का टैक्स

Last Updated- January 06, 2023 | 1:14 PM IST
Walmart

खुदरा सामान (retail product) की दुकानें चलाने वाली अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने फोनपे (PhonePe) के मुख्यालय को भारत में स्थानांतरित करने से उत्पन्न होने वाले करों का भुगतान कर दिया है। डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे ने अपना मुख्यालय सिंगापुर से भारत में स्थानांतरित किया था।

फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण के बाद कंपनी में वॉलमार्ट की बहुलांश हिस्सेदारी है। रिपोर्ट के अनुसार यह कर फोनपे के मुख्यालय स्थानांतरण और मूल्य वृद्धि से जुड़ा है।

कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डिजिटल भुगतान कंपनी के अपना मुख्यालय भारत में स्थानांतरित करने के बाद वॉलमार्ट इंक और अन्य फोनपे शेयरधारकों को पूंजीगत लाभ कर के रूप में लगभग एक अरब डॉलर का सामना करना पड़ा है। ई-मेल के जरिये पूछे गये सवाल के जवाब में वॉलमार्ट ने कहा, ‘‘हम केवल कर भुगतान की पुष्टि कर सकते हैं।’’ कंपनी ने हालांकि इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच फोनपे ने पिछले साल अक्टूबर में अपना मुख्यालय सिंगापुर से भारत लाने की घोषणा की थी। इसके तहत, फोनपे समूह के सभी कारोबार और इकाइयों को फोनपे प्राइवेट लि. इंडिया के अंतर्गत लाया गया था।

First Published - January 6, 2023 | 12:29 PM IST

संबंधित पोस्ट