फिनटेक

UPI पर निगरानी बढ़ाएगा राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)

ताकि मुख्य नेटवर्क पर दबाव होने की स्थिति में भविष्य में आने वाली बाधाओं को रोका जा सके।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- May 22, 2025 | 11:10 PM IST

भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई)  देश के वास्तविक समय भुगतान प्रणाली एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई)  पर अपनी निगरानी को मजबूत कर रहा है ताकि मुख्य नेटवर्क पर दबाव होने की स्थिति में भविष्य में आने वाली बाधाओं को रोका जा सके।

भुगतान के इस सर्वोच्च निकाय ने बुधवार को प्रकाशित परिपत्र में यूपीआई से जुड़े 10 ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के इस्तेमाल के लिए संचालन के दिशानिर्देश तैयार किए हैं। इसने भुगतान सेवा प्रदाताओं (पीएसपी) और अधिग्रहण करने वाले ऐसे एपीआईके उपयोग की निगरानी और नियंत्रण करने का निर्देश दिया है।

यह निकाय उपयोग की संख्या पर दर सीमा को लागू भी कर सकता है। एनपीसीआई ने अपने परिपत्र में कहा, ‘इन उपरोक्त दिशानिर्देश का पालन नहीं करने की स्थिति में एनपीसीआई आवश्यक कदम भी उठा सकती है।’

First Published : May 22, 2025 | 10:18 PM IST