फिनटेक

Paytm को लेकर 2000 करोड़ की बड़ी खबर

Paytm की पेरेंट कंपनी के शेयर सोमवार को BSE पर बाजार बंद होने के समय 4.06 % बढ़कर ₹866.35 /शेयर पर पहुंच गए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 12, 2025 | 5:31 PM IST

चीन की Ant Group भारतीय डिजिटल भुगतान कंपनी Paytm में अपनी 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 242 मिलियन डॉलर (लगभग ₹2,000 करोड़) में बेचेगी, Reuters ने सोमवार को एक टर्म शीट के हवाले से यह जानकारी दी।

One 97 Communications Limited, जो Paytm की पेरेंट कंपनी है, उसके शेयर सोमवार को बीएसई (BSE) पर बाजार बंद होने के समय 4.06 प्रतिशत बढ़कर ₹866.35 प्रति शेयर पर पहुंच गए।

(यह खबर अपडेट की जाएगी।)

 

 

First Published : May 12, 2025 | 5:31 PM IST