वित्त-बीमा

DATE with Tech: ‘अकाउंट एग्रीगेटर’ के पास ग्राहकों का फाइनैंशियल डेटा पूरी तरह सुरक्षित- वित्त मंत्री

सीतारमण ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म बनाने के पीछे सरकार की सोच ग्राहक डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने की है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 23, 2023 | 6:54 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि ‘अकाउंट एग्रीगेटर’ (AA) के साथ साझा किया गया ग्राहकों का डेटा भारत में पूरी तरह सुरक्षित है। अकाउंट एग्रीगेटर ऐसी वित्तीय इकाइयां हैं जो ग्राहकों की सहमति होने पर उनका डेटा वित्तीय सूचना प्रदाताओं (FIP) से लेकर वित्तीय सूचना उपयोगकर्ताओं (FIU) के साथ साझा करती हैं।

सीतारमण ने अकाउंट एग्रीगेटर योजना की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए कहा, ‘‘यह उतना नहीं है जितना मैं चाहती हूं। यह बेहतर हो सकता है। इसका मतलब है कि या तो इस बारे में समुचित जागरूकता नहीं पैदा हो पाई है या फिर इस प्रौद्योगिकी को अधिक सरल बनाने की जरूरत है।’’

उन्होंने यहां आयोजित ‘डेट विद टेक’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के बैंकों ने एक बार मेरे साथ इसकी समीक्षा की है। बैंक इस योजना के सदस्य या हिस्सा बन गए हैं और वास्तव में इससे मदद मिली है।’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों का उत्साह बढ़ाने पर ही यह योजना हर ग्राहक तक पहुंच सकेगी।

वित्त मंत्री ने ग्राहकों के डेटा या ब्योरे की सुरक्षा को लेकर व्याप्त चिंताओं को दूर करते हुए कहा, ‘‘शुरुआत में ऐसी आशंकाएं थीं कि अकाउंट एग्रीगेटर डेटा बैंक पर कब्जा कर लेंगे। लेकिन वे इस डेटा को अपने पास नहीं रख सकते हैं। वे सिर्फ इसे आगे बढ़ाने का जरिया हैं। न तो लाभार्थी ग्राहक और न ही बैंक ऐसा कर सकते हैं।’’

सीतारमण ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म बनाने के पीछे सरकार की सोच ग्राहक डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने की है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस क्षण आप अपना डेटा देने के लिए तैयार होंगे उसे किसी गतिरोध के बगैर साझा किया जाएगा। डेटा सुरक्षा के संदर्भ में मैं भारतीय नागरिकों को यह भरोसा दिला सकती हूं कि आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।’’

भारत में बीमा उत्पादों की सीमित जनसंख्या तक पहुंच होने के मुद्दे पर सीतारमण ने कहा कि बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए अनुसूचित कमर्शियल बैंकों ने कई तरह की पहल की हैं।

First Published : November 23, 2023 | 6:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)