वित्त-बीमा

BOB Q2 results: बैंक का नेट प्रॉफिट 28% उछाल के साथ 4,253 करोड़ रुपये पर पहुंचा

BOB की कुल आय सितंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 32,033 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,080 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 04, 2023 | 4:58 PM IST

BOB Q2 results: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत उछाल के साथ 4,253 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शनिवार को बताया कि उसे यह लाभ खराब कर्ज में गिरावट आने और ब्याज आय बढ़ने से हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,313 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय सितंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 32,033 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,080 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय बढ़कर 27,862 करोड़ रुपये हुई

बैंक की आलोच्य तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 27,862 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 21,254 करोड़ रुपये थी। सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) घटकर सकल कर्ज के मुकाबले 3.32 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल सितंबर अंत में 5.31 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी घटकर सितंबर, 2023 तिमाही में 0.76 प्रतिशत रह गया जो पिछले साल समान तिमाही में 1.16 प्रतिशत था।

Also read: SBI Q2 results: नेट प्रॉफिट 9.13% बढ़कर 16,099 करोड़ रुपये हुआ

बैंक का फंसे कर्ज और आकस्मिक व्यय के लिए प्रावधान समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,161 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,627 करोड़ रुपये था।

First Published : November 4, 2023 | 4:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)