facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

मुनाफे की पटरी पर Yes Bank, अब बारी है रिटेल पोर्टफोलियो की उड़ान की: प्रशांत कुमार

येस बैंक के प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि अगर आप पिछली छह तिमाहियों में बैंक का प्रदर्शन देखे तो इसकी कारोबारी वृद्धि और मुनाफे में निरंतरता का रुझान दिखा है।

Last Updated- May 04, 2025 | 10:14 PM IST
Prashant Kumar
येस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी प्रशांत कुमार | फाइल फोटो

येस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी प्रशांत कुमार ने मुंबई में अभिजित लेले और सुब्रत पांडा के साथ बातचीत में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों और बैंक की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। संपादित अंशः 

येस बैंक के पुनर्गठन के पांच साल बीत चुके हैं ऐसे में इस बैंक के लिए वृद्धि का अगला चरण कैसा रहेगा? 

अगर आप पिछली छह तिमाहियों में बैंक का प्रदर्शन देखे तो इसकी कारोबारी वृद्धि और मुनाफे में निरंतरता का रुझान दिखा है। पिछली चार तिमाहियों में मुनाफे में कोई कमी नहीं आई है। प्रत्येक तिमाही में मुनाफे में 10 फीसदी (तिमाही दर तिमाही) से अधिक सुधार हुआ है। हमने परिसंपत्ति गुणवत्ता की समस्या को हल कर लिया है और अब उद्योग की सबसे बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता में से एक हमारे बैंक की भी है। हमारी शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (शुद्ध एनपीए) 0.3 फीसदी है और प्रावधान कवरेज अनुपात 80 फीसदी है। हमारे ऋण की लागत में कमी आ रही है और सुरक्षा प्राप्तियों के लिए भी पूरा प्रावधान किया गया है। देनदारियों के मोर्चे पर हमारे चालू खाता और बचत खाता (कासा) अनुपात सुधार आ रहा है।

यह महत्वपूर्ण है कि हम मुनाफे में सुधार जारी रखें और अपनी प्रतिस्पर्धा के अनुरूप पहुंचे। पहला अहम पड़ाव, वित्त वर्ष 2027 तक 1 फीसदी परिसंपत्ति प्रतिफल (आरओए) के स्तर पर पहुंचना है। लेकिन हमारी आकांक्षा वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में 1 फीसदी आरओए हासिल करना है। वित्त वर्ष 2025 में आरओए 0.6 फीसदी था लेकिन वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में आरओए 0.7 फीसदी था। हमें उम्मीद है कि अगले चार-पांच वर्षों में हम 1.5 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएंगे।

आपकी शुद्ध ब्याज आमदनी (एनआईआई) में 10 फीसदी की सालाना वृद्धि हुई है। आप इसे कैसे बढ़ाना चाहते हैं?

वित्त वर्ष 2025 में एनआईआई में वृद्धि परिसंपत्ति वृद्धि के अनुरूप थी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हमारी परिसंपत्ति वृद्धि  लगभग 7.8 फीसदी है। हमारी ऋण वृद्धि में बड़ी कंपनियों (12 फीसदी वृद्धि), लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) और मध्यम स्तर के बाजार सेगमेंट (20-25 फीसदी वृद्धि) का योगदान है। हम इन दोनों सेगमेंट के लिए इस तरह की वृद्धि जारी रखेंगे। केवल रिटेल में नकारात्मक वृद्धि थी जो एक रणनीतिक निर्णय था। वित्त वर्ष 2026 में हम अपने रिटेल पोर्टफोलियो में 10-12 फीसदी की वृद्धि करेंगे। यह कारोबार का केवल एक हिस्सा होगा जिसने वृद्धि में योगदान नहीं दिया है। बाकी के तीन हिस्से इसी तरह से बढ़ते रहेंगे। हम आक्रामक वृद्धि लक्ष्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

रिटेल में किन सेगमेंट पर आप 10-12 फीसदी की वृद्धि के लिए ज्यादा जोर देंगे?

चार सेगमेंट हैं जिन पर हम अपना ध्यान केंद्रित करेंगे जैसे कि कारोबारी ऋण, संपत्ति के बदले ऋण, व्यक्तिगत ऋण और किफायती आवास ऋण, पुरानी कार ऋण, कुछ वाणिज्यिक वाहन ऋण का संयोजन। लेकिन हम सतर्क और रूढ़िवादी रवैया अपनाते रहे हैं और हम किसी भी सेगमेंट में आक्रामक ऋण वृद्धि की संभावनाएं नहीं तलाश रहे हैं।

First Published - May 4, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट