Categories: बैंक

यूनियन बैंक ने एनपीए की बिक्री रोकी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:01 AM IST

यूनियन बैंक द्वारा अपने बेचे जाने वाले एनपीए की बिक्री को फिलहाल स्थगित कर दिया है।


बैंक के द्वारा यह स्थगन एनपीए की बोली लगाने वालों द्वारा बिक्री प्रक्रिया में भाग लेने के लिए और समय की मांग के मद्देनजर किया गया है। बेचे जाने वाले एनपीए में 64 लोन अकाउंट हैं जिनमें प्रिंसिपल आउटस्टैंडिंग बैलेंस कुल 315.47 करोड़ रुपये का है।

ये लोन या तो नकदी यानी कैश के लिए या फिर कैश प्लस सिक्योरिटी रिसीट के लिए बेचे जाने हैं। इस बारे में बैंक के एक कार्यकारी का कहना है कि बैंक ने संभावित खरीदारों के आग्रह पर बिक्री की तिथि को आगे बढ़ाया है क्योंकि इस वक्त उन खरीदारों में ज्यादातर कोलकाता स्थित इंवेस्टमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईआईबीआई) की बेचे जाने वाली परिसंपत्तियों की खरीदारी में व्यस्त हैं।

गौरतलब है कि यूनियन बैंक के द्वारा जून के अंतिम हफ्ते में नीलामी की प्रक्रिया के लिए संभावित बोलीदाताओं की सूची तैयार करनी थी और जुलाई के अंत तक सफल बोलीदाताओं के नामों की घोषणा कर दी जानी थी। एनपीए में मुख्यत: औद्योगिक और वाणिज्यिक खाते हैं। बैंक कुछ खातों के कर्ज को डूबा हुआ मान चुकी है जबकि दूसरे खातों के लिए कुछ प्रोविजन्स बैंक ने किए हैं। बैंक ने बिक्री प्रक्रिया के लिए डेलॉइट टच टोहमात्सु इंडिया को बतौर सलाहकार नियुक्त किया है।

First Published : July 8, 2008 | 11:07 PM IST