Categories: बैंक

छोटी बचत दरों में नहीं होगा बदलाव!ब्याज दरें नहीं भी बढ़ा सकती है सरकार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:41 PM IST

अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ब्याज में वृद्धि नहीं कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह लगातार दसवीं तिमाही होगी जब छोटी बचत दर में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। 
भारतीय रिजर्व बैंक ने मई से कुल 140 आधार अंक के साथ अलग-अलग तीन बार दरें बढ़ाई हैं और बाजार को उम्मीद है कि एक और दर वृद्धि इस सप्ताह के अंत तक हो सकती है क्योंकि आरबीआई खुदरा मुद्रास्फीति को मौद्रिक नीति समिति के 6 प्रतिशत के ऊपरी लक्ष्य से नीचे लाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
जैसे-जैसे दर वृद्धि श्रृंखला में प्रसारित होती है, बैंकों ने अपनी जमा और ब्याज दरों में भी वृद्धि की है, निवेशकों के लिए योजनाओं को आकर्षक बनाए रखने के लिए सरकार छोटी बचत दरों के लिए ऐसा करेगी या नहीं, इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘हां, दरों में वृद्धि हुई है, लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब महामारी के दौरान नीतिगत दरों में कटौती की जा रही थी, तब केंद्र ने छोटी बचत दरों में कटौती नहीं की थी।’
अधिकारी ने कहा, ‘अंततः, यह निवेशकों को सर्वोत्तम दरें प्रदान करने और सरकार की उधार लेने की लागत को देखने के बीच संतुलन है।’ माना जा रहा है कि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और इसे राजनीतिक प्रमुख ले सकती हैं। जो इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। 

First Published : September 28, 2022 | 9:54 PM IST