शेयर बाजार

35% का तगड़ा डिविडेंड! सरकारी तेल कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Dividend Stocks: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर 2025 तय की गई है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 16, 2025 | 5:25 PM IST

भारत सरकार की तेल और गैस कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये हैं, जिस हिसाब से यह डिविडेंड पेड-अप कैपिटल का 35 फीसदी बैठता है। कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग में साफ लिखा है कि ये पैसा 14 दिसंबर 2025 तक शेयरधारकों के खाते में पहुंच जाएगा।

क्या है रिकॉर्ड डेट?

अब बात करते हैं रिकॉर्ड डेट की। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 21 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। यानी इसी दिन तक जिनके पास ऑयल इंडिया के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे। अगर आप ये मौका नहीं गंवाना चाहते, तो उससे पहले शेयर खरीद लें। फाइलिंग में ये भी जोड़ा गया कि 21 नवंबर शुक्रवार को ये काम होगा, ताकि कोई कन्फ्यूजन न रहे।

Also Read: Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंग

डिविडेंड का देने पुराना रिकॉर्ड

ऑयल इंडिया डिविडेंड देने में कभी पीछे नहीं रही। इसी साल 4 सितंबर को 1.50 रुपये प्रति शेयर दिया। उससे पहले 17 फरवरी 2025 को 7 रुपये और 14 नवंबर 2025 को 3 रुपये प्रति शेयर का ऐलान हुआ। ये इतिहास बताता है कि कंपनी शेयरधारकों को खुश रखने की कोशिश में लगी रहती है, भले ही मुनाफे में उतार-चढ़ाव आते रहें।

शेयरों का क्या है हाल?

अगर ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों की बात करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 437.35 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 5.61 फीसदी का उछाल देखा गया है। बीते एक साल, दो साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: -8.07 फीसदी, 108.79 फीसदी और 607.69 फीसदी का रिटर्न दिया है। BSE के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप अभी 71,139.69 करोड़ रुपये हैं। कंपनी के शेयरों का 52-वीक हाई 528.00 रुपये हैं जबकि 52-वीक लो 322.15 रुपये है।

First Published : November 16, 2025 | 5:25 PM IST