प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारत सरकार की तेल और गैस कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये हैं, जिस हिसाब से यह डिविडेंड पेड-अप कैपिटल का 35 फीसदी बैठता है। कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग में साफ लिखा है कि ये पैसा 14 दिसंबर 2025 तक शेयरधारकों के खाते में पहुंच जाएगा।
अब बात करते हैं रिकॉर्ड डेट की। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 21 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। यानी इसी दिन तक जिनके पास ऑयल इंडिया के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे। अगर आप ये मौका नहीं गंवाना चाहते, तो उससे पहले शेयर खरीद लें। फाइलिंग में ये भी जोड़ा गया कि 21 नवंबर शुक्रवार को ये काम होगा, ताकि कोई कन्फ्यूजन न रहे।
ऑयल इंडिया डिविडेंड देने में कभी पीछे नहीं रही। इसी साल 4 सितंबर को 1.50 रुपये प्रति शेयर दिया। उससे पहले 17 फरवरी 2025 को 7 रुपये और 14 नवंबर 2025 को 3 रुपये प्रति शेयर का ऐलान हुआ। ये इतिहास बताता है कि कंपनी शेयरधारकों को खुश रखने की कोशिश में लगी रहती है, भले ही मुनाफे में उतार-चढ़ाव आते रहें।
अगर ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों की बात करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 437.35 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 5.61 फीसदी का उछाल देखा गया है। बीते एक साल, दो साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: -8.07 फीसदी, 108.79 फीसदी और 607.69 फीसदी का रिटर्न दिया है। BSE के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप अभी 71,139.69 करोड़ रुपये हैं। कंपनी के शेयरों का 52-वीक हाई 528.00 रुपये हैं जबकि 52-वीक लो 322.15 रुपये है।