Categories: बैंक

इंडियन बैंक की क्रेडिट ग्रोथ में फिलहाल गिरावट नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:03 AM IST

पीएलआर में बढ़ोतरी के बावजूद इंडियन बैंक के क्रेडिट ग्रोथ में फिलहाल कोई गिरावट नहीं देखी जा रही है, यह कहना है इंडियन बैंक के सीएमडी एम.एस सुंदर राजन का।


चेन्नई में बैंक के नए मुख्यालय की आधारशिला रखे जाने के मौके पर सुंदराजन ने कहा कि हमने रिजर्व बैंक के सभी कदमों पर सही तरीके से कार्रवाई की है और बैंक ने डिपोजिट और लेंडिंग दरों में इजाफा भी किया है।

रिजर्व बैंक ने 24 जनवरी को रेपो और सीआरआर दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था जो दो चरणों में प्रभावी होंगी। उनके मुताबिक ब्याज दरें ऊंची रहने के बावजूद उन्हें किसी तरह की मंदी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होनें बैंक की आगे की रणनीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि बैंक अपने नए मुख्यालय को स्थापित करने में कुल 70 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

पूंजी जुटाने के सवाल पर सुंदर राजन का कहना है कि बैंक का फिलहाल इस वक्त पूंजी जुटाने का कोई ख्याल नही है। उन्होने बताया कि बैंक का कैपिटल एडीक्वेसी रेशियो 12.83 फीसदी पर है। आशंका लगाई जा रही थी रिजर्व बैंक के द्वारा सीआरआर और रेपो रेट दर में बढ़ोतरी के बाद बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में कमी आ सकती है।

First Published : July 9, 2008 | 10:51 PM IST