अमेरिकी वित्तीय संस्थानों में मंदी की मार और भयानक रूप लेती जा रही है।
इसकी ताजा बानगी मिलती है बैंक ऑफ अमेरिका (बीओए) के उस फैसले से जिसमें बैंक ने 35,000 कर्मचारियों की छंटनी की बात की है।
बैंक की वित्तीय स्थिति कमजोर है और मेरिल लिंच के साथ इसका विलय भी हो गया है। लेकिन इससे भी बैंक को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक अगले तीन साल में 30,000 से 35,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है।
बैंक का कहना है मौजूदा वित्तीय संकट के चलते ही बैंक को ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। ये छंटनी बैंक ऑफ अमेरिका और मेरिल लिंच दोनों से होगी।