खाड़ी देशों में रहने वाले अनिवासी भारतीयों को ध्यान में रखकर त्रिसुर स्थित साउथ इंडियन बैंक शारजाह में अपनी प्रतिनिधि कार्यालय खोलने की योजना बना रहा है। इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अनुमति का इंतजार कर रहा है।
गौरतलब है कि बैंक की कुल जमा पूंजी में से
22 फीसदी हिस्सेदारी अनिवासी भारतीयों की है। वर्तमान में साउथ इंडियन बैंक मध्य पूर्व के देशों में हदी एक्सप्रेस हाउस के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को मौद्रिक सेवाएं प्रदान कर रहा है। सोमवार को बैंक बोर्ड ने एक बैठक में वर्ष 2003 तक कुल 75,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया है। साउथ इंडियन बैंक के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीए जोसफ ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में बैंक का कारोबार 24,500 करोड़ रुपये का रहा, जबकि चालू वित्त वर्ष में कुल 25,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।
उन्होंने बातया कि हमने
2013 के लिए 75,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है, जिनमें से 44,000 करोड़ रुपये जमा से प्राप्त किए जाएंगे, जबकि 31,000 करोड़ रुपये अग्रिम राशि से प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि अगले पांच सालों के दौरान बैंक की 250 शाखा खोलने की योजना है। इसके बाद बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 2013 तक 750 हो जाएगी।