Categories: बैंक

SBI Home Loan होगा महंगा, बैंक ने बढ़ाई BPLR दर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:33 PM IST

देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रिजर्व बैंक द्वारा किए गए रिपो रेट में बदलाव के बाद अपनी बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 70 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई ने अपरनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है।

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बीपीएलआर की दर, बदलाव के बाद अब 13.45 फीसद हो गई है। बैंक ने इस नई दर को आज यानी 15 सितंबर से ही लागू कर दिया है।

प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) में बढ़ोतरी के अलावा बैंक ने आधार दर को भी बढ़ाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया है, इसे भी आज से ही लागू कर दिया जाएगा। बैंक की दरें बढ़ाने के बाद अब बेस रेट पर कर्ज लेने वाले कर्जदारों की EMI राशि बढ़ जाएगी।

तिमाही आधार पर होता है संशोधन

बैंक तिमाही आधार पर बीपीएलआर और आधार दर दोनों में संशोधन करता है। एसबीआई के द्वारा किए गए  दरों में बढ़ोतरी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी दरें बढ़ा सकते हैं। बता दें कि एसबीआई ने अपनी बेंचमार्क उधार दरों में वृद्धि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति बैठक से कुछ हफ्ते पहले ही की है।

मजबूत हुए SBI के शेयर बुधवार के कारोबार में एनएसई पर एसबीआई के शेयर 3% के करीब बढ़कर 574.7 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। बीएसई पर बिकवाली के दबाव के बावजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों ने 574.65 रुपये की ऊंचाई हासिल की।

First Published : September 15, 2022 | 10:08 AM IST