एसबीआई काड्र्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को कारोबारी सत्र में एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया, जब कंपनी का शेयर नए सर्वोच्च स्तर 1,095 रुपये को छू गया। साल 2021 में हुए लाभ से कंपनी को एसबीआई समूह की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बनने में मदद मिली।
सरकार की तरफ से डिजिटलीकरण पर जोर दिए जाने और ई-कॉमर्स में हो रही प्रगति व पीओएस इन्फ्रास्ट्रक्चर में हो रही बढ़ोतरी के कारण निवेश इस कंपनी के शेयरों पर दांव लगा रहे हैं।
ऐक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक एस फिलिप ने कहा, एसबीआई काड्र्स को शुरुआती लाभ हासिल होगा क्योंकि अर्थव्यवस्था महामारी के कारण आई मंदी से उबरने लगी है। बढ़ते डिस्क्रिशनरी खर्च और गैर-नकदी वाली अर्थव्यवस्था के साथ-साथ मूल कंपनी एसबीआई की विस्तृत पहुंच आदि को देखते हुए एसबीआई काड्र्स आकर्षक नजर आती है। हालांकि मुनाफावसूली से कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 96,122 करोड़ रुपये रह गया।
