बैंक

PNB हाउसिंग ने MD पद के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की, जतुल आनंद का नाम चर्चा में

गिरीश कौसगी के इस्तीफे के बाद पीएनबी हाउसिंग ने जतुल आनंद को अंतरिम एमडी नियुक्त किया और नए एमडी के लिए आंतरिक-बाहरी विकल्पों की तलाश शुरू की।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- August 05, 2025 | 4:35 PM IST

पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस एमडी और सीईओ के पद के लिए आंतरिक और बाहरी दोनों उम्मीदवारों पर विचार कर रही है। हाल ही में कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत किए गए जतुल आनंद भी शीर्ष पद के लिए दावेदार हैं।  कंपनी के प्रबंधन ने सोमवार को एनॉलिस्ट कॉल में यह जानकारी दी। 

पिछले सप्ताह मौजूदा एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। उनका इस्तीफ़ा 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

अगर कंपनी अक्टूबर के अंत तक नए एमडी और सीईओ पद पर नियुक्ति करने में सक्षम नहीं होती है, जब कौसगी का इस्तीफा प्रभावी होगा, तो नई नियुक्ति होने तक आनंद अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में काम करेंगे।

सोमवार को कंपनी के शेयर 3.64 प्रतिशत गिरकर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 778.65 रुपये पर बंद हुए।  प्रबंधन ने कहा, ‘एनआरसी (नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति) ने  पात्र उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। हम आंतरिक और बाहरी दोनों अभ्यर्थियों की तलाश हो रही है। अंतरिम अवधि के लिए हमने जतुल आनंद को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। 28 अक्टूबर, 2025 को जब गिरीश को दी गई 90 दिन की नोटिस की अवधि समाप्त होने और नए निदेशक के कार्यभार संभालने के बीच के अंतराल में आनंद अंतरिम कार्यभार संभालेंगे।’

First Published : August 4, 2025 | 10:02 PM IST