पंजाब नैशनल बैंक ने आज कहा कि उसे 2007-08 के कुल मुनाफे में तय लक्ष्य के मुताबिक 20 फीसदी की बढ़ोतरी का भरोसा है।
बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. सी. चक्रवर्ती ने कहा, ”हमें मुनाफे का लक्ष्य प्राप्त करने का भरोसा है।” उन्होंने यह भी कहा कि बैंक निकट भविष्य में जमा दर कम नहीं करेगा। चक्रवर्ती ने यह बात बैंक की पहली माइक्रो फाइनैंस ब्रॉन्च के उद्धाटन समारोह के दौरान संवाददाताओं को बताई।
दिल्ली के उत्तरी इलाके में स्थित मुकुंदपुर में इस ब्रॉन्च का उद्धाटन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने किया । इस अवसर पर चिदंबरम ने कहा, ”पीएनबी द्वारा उठाया गया कदम बेहद सराहनीय है। इस ब्रॉन्च से क्षेत्र में रहने वाले करीब 2 लाख लोगों को फायदा होगा।” वित्त मंत्री ने कहा कि चार साल पहले वित्तीय समावेश के बारे में कोई बात नहीं की जाती थी लेकिन इस दिशा में आज तेजी से पहल की जा रही है।
इस शाखा से मुख्य रूप से नाई, रेहड़ी वाले, फल-सब्जियां बेचने वाले, बढ़ई व अन्य मजदूर लाभान्वित होंगे। चिदंबरम ने कहा कि पूरे देश में कुल 70 हजार बैंक शाखाएं हैं और अगर ये शाखाएं ऐसी ही सुविधा शुरू कर दें तो करीब 14 लाख लोगों का भला हो जाएगा। पीएनबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. के. सी. चक्रवर्ती ने कहा, यह देश का पहली माइक्रो वित्त शाखा है।इस शाखा को खोलने का उद्देश्य आम जनता की लघु ऋण की जरूरतों को पूरा करना है।
इससे पहले चक्रवर्ती ने कहा था कि बैंक साल 2007-08 में 1800-1900 करोड़ के बीच मुनाफा कमा लेगा। पिछले कारोबारी साल के पहले नौ महीनों की बात की जाए तो बैंक ने इस दौरान 1505 करोड़ का लाभ कमाया है जो 2006-07 की इसी अवधि के 1302 करोड़ के लाभ से 15.60 फीसदी ज्यादा है। उन्होने बताया कि बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5 से 3.6 फीसदी रहने का अनुमान है और इसे देखते हुए बैंक को जमा दरों में किसी भी तरह की कटौती करने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होने कहा कि यह शाखा खासकर शहरी गरीबों के लिए ही है और शाखा ने ऐसे लोगों के 12,000 खाते खोले हैं जो नो-फ्रिल खाते हैं यानी जिनमें न्यूनतम बैलेंस जैसी कोई शर्त नहीं होगी और इससे करीब 11 करोड़ रुपए का डिपॉजिट जमा किया गया है। बैंक का इरादा अगले तीन साल में इस तरह ग्राहकों की संख्या बढाकर 10 करोड़ करने का है। चक्रवर्ती ने कहा कि पीएनबी जल्दी की विदेशों में चार और शाखाएं खोलेगी।
ये शाखाएं नार्वे, दुबई, शंघाई और सिंगापुर में होंगीं। इसके अलावा बैंक इस साल के आखिरी तक भूटान में भी कारोबार शुरू कर देगी। इसके लिए जुलाई तक एक बैंकिंग संयुक्त उपक्रम पर करार कर लिया जाएगा। दिल्ली मंडल के महाप्रबंधक आर. के. दुबे ने बताया, आने वाले छह महीनों में हमलोगों की योजना दक्षिण दिल्ली स्थित देवली में माइक्रो वित्त शाखा खोलने की है।
उल्लेखनीय है कि गांव में मजदूरों और किसानों को आमतौर पर कम रकम की जरूरत होती है, जिसे परंपरागत बैंक देने से कतराते हैं। लेकिन माइक्रो वित्त शाखा से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ऋण लेना पहले से आसान हो जाएगा।