बैंक

अब बिना CVV डाले RuPay कार्ड से होगा पेमेंट, जानें कैसे करना होगा ट्रांजैक्शन

Published by
भाषा
Last Updated- May 15, 2023 | 3:31 PM IST

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने सोमवार को कहा कि रुपे (RuPay) ने अब अपने डेबिट, क्रेडिट के लिए CVV (कार्ड सत्यापन मूल्य) के बिना भुगतान का विकल्प शुरू किया है।

निगम ने बताया कि यह सुविधा उन प्रीपेड कार्डधारकों को दी जाएगी, जिन्होंने विक्रेता के ऐप या वेबपेज पर अपने कार्ड को टोकन किया है।

NPCI ने एक बयान में कहा कि इस नए सीवीवी-रहित अनुभव में यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्डधारक को अपने वॉलेट तक पहुंचने या किसी कार्ड का विवरण याद रखने की जरूरत नहीं होगी। ऐसा तभी होगा, जबकि उन्होंने ई-कॉमर्स विक्रेता के प्लेटफॉर्म पर अपने कार्ड को टोकन किया हो।

Also read: WPI Inflation: आम लोगों के लिए राहत! जुलाई 2020 के बाद पहली बार शून्य से नीचे पहुंची थोक महंगाई दर

टोकन व्यवस्था के तहत कार्ड के वास्तविक ब्योरे की जगह टोकन नंबर का उपयोग किया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक की यह व्यवस्था लेन-देन के लिहाज से सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि इसमें लेन-देन के समय कार्ड का वास्तविक ब्योरा व्यापारियों के साथ साझा नहीं किया जाता।

First Published : May 15, 2023 | 3:31 PM IST