Categories: बैंक

अब सिटीग्रुप के पंडित हो सकते हैं बाहर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:36 AM IST

बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी सिटीग्रुप के मुख्य कार्य अधिकारी विक्रम पंडित को हाल ही में सबसे खराब 25 सीईओ में शुमार किया गया है, अब अमेरिकी सरकार भी उनकी छुट्टी करने के मूड में दिख रही है।
कंपनी के कुछ शेयरधारक भी पंडित को बाहर का रास्ता दिखाने के पक्ष में हैं। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक सिटीग्रुप को संकट से उबारने में जुटी अमेरिकी सरकार पंडित को सीईओ पद से हटा सकती है।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘बैंक को संकट से उबारने के लिए पंडित को हटाने की जरूरत नियामकों को महसूस हो रही है। इससे साफ पता चलता है कि अमेरिका सिटीग्रुप को लेकर सख्त रुख अपना रहा है।’ अमेरिकी सरकार जनरल मोटर्स के सीईओ रिक वैगनर को बाहर कर चुकी है।

First Published : April 25, 2009 | 1:10 PM IST